खुशखबरी! UP के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को सरकार देगी पैसे, सीधे खाते में आएगी रकम

By Jaswant Singh

Published on:

प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अब मृतक शिक्षकों के परिजनों को मिलेगी डेथ ग्रेच्युटी; जारी हुआ शासनादेश

खुशखबरी! UP के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता को सरकार देगी पैसे, सीधे खाते में आएगी रकम

फर्रुखाबाद। विद्यालय vidalaya खुलने पर विद्यार्थी यूनिफार्म में स्कूल आए, इसके लिए डीबीटी DBT के माध्यम से अभिभावकों के खातों account में जल्द रुपये rupye भेजने की तैयारी कर ली गई है। परिषदीय स्कूलों school में वर्तमान में पंजीकृत 1.19 लाख विद्यार्थियों में से 70 हजार का डाटा सत्यापित कर राज्य परियोजना निदेशक को भेज दिया है।इससे अभिभावकों के खातों account में जल्द 12-12 सौ रुपये rupye आने की उम्मीद जागी है। प्रति वर्ष बच्चों के आधार न बनने से यूनिफार्म uniform बनवाने के लिए उनके अभिभावक शासन की योजना से वंचित रह जाते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 LIC Policy 2025 : एक लाख के निवेश पर 12 हजार रुपये का पेंशन, रिटायरमेंट की टेंशन को कहें बाय-बाय

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के स्कूल school में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की यूनिफार्म बनवाने के लिए सरकार government उनके अभिभावकों को 12-12 सौ रुपये rupye देती है। इससे 600 रुपये rupye में दो यूनिफार्म, 175 रुपये का स्कूल बैग, 125 रुपये rupye में जूता-मोजा, 200 रुपये का स्वेटर और 100 रुपये rupye से स्टेशनरी खरीदने के लिए होते हैं।

बच्चों की यूनिफार्म uniform में बिचौलियों को दूर रखने के लिए यह रुपये डीबीटी DBT के माध्यम से सीधे अभिभावक के खाते account में भेजे जाते हैं। शैक्षिक सत्र 2025-26 अप्रैल April से शुरू हो गया है। इस समय ग्रीष्मावकाश चल रहा है। वर्तमान में 1576 स्कूलों school में 1.19 लाख Lakh छात्र पंजीकृत हैं।

इसमें से 70 हजार विद्यार्थियों व उनके माता-पिता का आधार, बैंक खाता account समेत अन्य विवरण सत्यापित होकर राज्य परियोजना निदेशक को डाटा भेजा गया है। 49 हजार विद्यार्थियों के डाटा सत्यापन का कार्य चल रहा है।

जिन 70 हजार बच्चों का डाटा भेजा गया है, उनके अभिभावकों को बच्चों की यूनिफार्म बनवाने के लिए जल्द खाते में 12-12 सौ रुपये rupye मिलने की उम्मीद जागी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA गौतम प्रसाद ने बताया कि 70 हजार बच्चों की यूनिफार्म बनवाने के लिए अभिभावकों के खातों में जल्द रुपये आएंगे।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```