लापरवाही बतरने पर दो प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक निलंबित, पढ़िए सूचना
बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के अलीगंज, निधौलीकलां, जलेसर विद्यालयों vidyalaya के निरीक्षण में खामियां, कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले दो प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक को निलंबित करने की कार्रवाई बीएसए BSA दिनेश कुमार ने की है।
बीएसए BSA दिनेश कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी जलेसर ने निरीक्षण आख्या में बताया कि सात जुलाई July को सुबह 9 बजे निरीक्षण के दौरान कंपोजिट विद्यालय vidyalaya हसनगढ़ में प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster तबस्सुम स्टाफ के साथ प्रधानाध्यापक कक्ष में बैठे मिले। शिक्षामित्र shikshamitra राधा अनुपस्थित थी। कक्ष में छात्र-छात्राएं शोर मचाते हुए बाहर घूम रहे। मेरे कहने के बाद ही शिक्षक teacher बच्चों को कक्ष में लेकर गये। विद्यालय vidyalaya में पंजीकृत 294 में से 40 छात्र उपस्थित मिले।
कक्षा 1 से 3 तक की पुस्तकें book वितरित नहीं की गई। छात्र-छात्राएं अपने गांव, अभिभावकों का नाम भी नहीं पाए। 27 सितंबर september को मंडलीय शिक्षा निदेशक बेसिक अलीगढ़ को इस बारे में अवगत कराया गया। इससे स्पष्ट होता है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster तब्बसुम ने दायित्व, कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई। प्रथम दृष्टमा दोषी मानते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster तब्बसुम को निलंबित करते हुए कंपोजिट विद्यालय vidyalaya बरा भौडेला से सम्बद्ध किया जाता है। निरीक्षण में बंद मिला प्राथमिक विद्यालय नगला अन्नी, निलंबन ब्लॉक निधौलीकलां के प्राथमिक विद्यालय नगला अन्नी का खंड शिक्षा अधिकारी BEO निधौलीकलां ने 10 सितंबर september को प्रात: 8 बजे निरीक्षण किया।
निरीक्षण में विद्यालय vidyalaya बंद मिला। बच्चों ने बताया कि प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार अक्सर देरी से आते हैं। कई बार शराब पीकर स्कूल school में सो जाते हैं। नशे में बच्चों को पीटते हैं। गांव के त्रिमल सिंह ने भी स्कूल देरी से खुलने की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी BEO से की। बीएसए BSA दिनेश कुमार ने प्रधानाध्यापक के नशे में स्कूल School आने, बच्चों को पीटना, स्वेच्छा से स्कूल खोलना शिक्षण व्यवस्था न्यून होने, विभागीय योजनाओं Yojnaon को लागू न होने, चेतावनियों को नजरंदाज करने को लेकर प्रधानाध्यापक headmaster सुधीर कुमार को निलंबित किया है।
नशे की हालत में तहसील बीएलओ BLO बस्ता लेकर पहुंचे शिक्षक, निलंबित एसडीएम अलीगंज ने बीएसए BSA को भेजी आख्या में बताया है कि ब्लॉक अलीगंज के प्राथमिक विद्यालय कदरागंज के सहायक अध्यापक AT मुकेश कुमार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बीएलओ BLO नियुक्त किया गया है। 29 सितंबर को अलीगंज तहसील परिसर में नशे की हालत में बीएलओ BLO कार्य का बस्ता लेकर आए। बस्ते का अवलोकन किया गया तो पाया गया कार्य में कोई रूचि नहीं ली गई है। सहायक अध्यापक AT मुकेश कुमार का सीएचसी अलीगंज पर परीक्षण कराया गया। बीएसए BSA दिनेश कुमार ने सहायक अध्यापक AT मुकेश कुमार को दोषी मानते हुए निलंबित करने की कार्रवाई की है।




