किसी और को मिल सकता है आपका नंबर, रीचार्ज ना करने पर इतने दिन बाद हो जाता है बंद, पढ़िए डिटेल्स

By Jaswant Singh

Published on:

किसी और को मिल सकता है आपका नंबर, रीचार्ज ना करने पर इतने दिन बाद हो जाता है बंद, पढ़िए डिटेल्स

लगभग सभी स्मार्टफोन्स smartphone अब डुअल सिम seem क्षमता के साथ आते हैं और यूजर्स user को आसानी से एक ही फोन में दो सिम कार्ड Card मैनेज करने का विकल्प मिल जाता है। हालांकि, इससे जुड़ा नकारात्मक पहलू ये है कि दो अलग-अलग नंबर पर रीचार्ज recharge करवाना पड़ता है।कई यूजर्स user यह नहीं समझते कि अगर वे किसी नंबर पर लंबे वक्त तक रीचार्ज recharge नहीं कराते तो वह बंद close हो सकता है और किसी और को दिया जा सकता है।

टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से बेहद कड़े नियम बनाए गए हैं और उनके हिसाब से ही पुराने नंबर number को बंद कर किसी और को दोबारा जारी किया जाता है। बीते दिनों एक मजेदार वाकया सामने आया था, जब क्रिकेटर रजत पाटीदार का पुराना नंबर लंबे वक्त तक रीचार्ज recharge ना होने के चलते बंद हो गया और नए यूजर user को मिल गया।

रजत का पुराना नंबर old number पाने वाले यूजर user को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े क्रिकेटर्स के कॉल call आने लगे थे। आइए आपको बताएं कि सिम कार्ड seem card बंद होने से जुड़ा नियम क्या है और आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

इतने दिनों तक बिना रीचार्ज चालू रहेगा सिम

TRAI की ओर से बनाए गए नियम rule के हिसाब से टेलिकॉम telecom कंपनियां अपने सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज recharge ना करवाने की स्थिति में तय वक्त तक सिम seem चालू रखने का विकल्प देती हैं और इसके बाद नंबर बंद कर सकती हैं। Jio और Airtel के सिम seem बिना रीचार्ज recharge के 90 दिनों day’s तक चालू रहने हैं। इनकमिंग कॉल सेवा कुछ सप्ताह week में बंद हो जाती है लेकिन नंबर बंद नहीं किया जाता।

एयरटेल यूजर्स Airtel user को 15 दिनों day’s का अतिरिक्त ग्रेस पीरियड भी दिया जाता है। इसके अलावा Vi की पॉलिसी policy भी 90 दिनों day’s तक ही बिना रीचार्ज recharge के नंबर चालू रखने की है। अगर इस अवधि में रीचार्ज recharge नहीं किया जाता तो नंबर बंद कर दिया जाता है।

BSNL यूजर्स को मिलता है सबसे ज्यादा वक्त

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अकेली कंपनी है, जो यूजर्स userको पूरे 180 दिनों day’s तक अगला रीचार्ज करने का वक्त देती है और बिना रीचार्ज recharge के सिम कार्ड seem card पूरे 180 दिनों day’s तक चालू रहता है। अगर आप केवल एक सेकेंडरी नंबर चालू रखना चाहते हैं और बार-बार रीचार्ज recharge नहीं करना चाहते तो BSNL बाकियों के मुकाबले बेहतर विकल्प है। जरूरी है कि आप बेसिक प्लान से तय वक्त में कम से कम एक बार रीचार्ज recharge कराते रहें।

बता दें, एक बार नंबर number बंद होने के कुछ महीने mahine या सप्ताह बाद उसे नए यूजर के लिए उपलब्ध करा दिया जाता है और वह नंबर किसी और को जारी हो सकता है। ऐसे में आपको खास ध्यान रखना चाहिए कि कोई पुराना नंबर लापरवाही के चलते बंद ना होने पाए।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```