इसी सप्ताह घोषित होगी टीजीटी की परीक्षा तिथि, पढ़िए सूचना
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) TGT भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख एक सप्ताह में घोषित होगी। उत्तर प्रदेश UP शिक्षा सेवा चयन आयोग की गुरुवार को आयोजित बैठक meeting में यह निर्णय लिया गया।साथ ही विज्ञापन संख्या 51 (सहायक आचार्य) का मूल्यांकन संबंधी कार्य 28 जुलाई से शुरू किया जाएगा।
आयोग के उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने बताया कि उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशकों की ओर से अपने अधियाचन प्रारूपों को अनुमोदित करते हुए आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है तथा आयोग एवं संबंधित विभाग vibhag तथा एनआईसी के मध्य ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को 11 बजे बैठक vibhag अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में बुलाई गई है।
आयोग ने सर्वसम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा Exam (टीईटी) की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh में 23 जनवरी 2022 को आखिरी बार टीईटी TET 2021 कराई गई थी। उसके बाद से चार साल में टीईटी TET नहीं कराई जा सकी है।