खंड शिक्षा अधिकारी को शासन ने किया निलम्बित
बलिया: अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक), प्रयागराज ने जिले के हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी BEO आशुतोष कुमार तिवारी को निलम्बित कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA मनीष सिंह ने इसकी पुष्टि की।बताया कि हनुमानगंज ब्लाक के ही एक शिक्षक teacher की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। हालांकि शिकायत क्या है, इसकी पूरी जानकारी information नहीं हो सकी।