खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी करने पर शिक्षक निलंबित
मऊ: रानीपुर ब्लाॅक संसाधन केंद्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी BEO के खिलाफ टिप्पणी करने और शासकीय कार्य में व्यवधान डालने के मामले में विभाग ने कड़ा एक्शन लिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी BEO की आख्या पर बीएसए BSA ने शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया है। फतहपुरमंडाव स्थित कंपोजिट विद्यालय vidalaya गंगऊपुर से संबद्ध कर दिया है। साथ ही प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है।
रिपोर्ट के अनुसार रानीपुर विकास खंड क्षेत्र के पलिगढ़ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक कृष्णकांत राय ने गत छह फरवरी 2025 को विद्यालय अवधि में बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी BEO के खिलाफ टिप्पणी करने और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया।
बीएसए BSA ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO की रिपोर्ट पर प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय vidalaya पलिगढ़ के सहायक अध्यापक कृष्णकांत राय को निलंबित कर दिया। प्रकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी BEO कोपागंज ओपी तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविंद कुमार को जांच अधिकारी नामित किया है।
जांच टीम अपनी रिपोर्ट बीएसए BSA को सौपेंगी। इस बाबत बीएसए BSA संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।