खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर शिक्षक निलंबित
महराजगंज: विकास खंड परतावल के कंपोजिट स्कूल लखिमा में कार्यरत सहायक अध्यापक ओमप्रकाश कन्नौजिया को बीएसए BSA रिद्धि पांडेय ने निलंबित कर दिया है। बीएसए BSA ने यह कार्रवाई परतावल बीईओ beo मुसाफिर सिंह पटेल की आख्या पर की।लखिमा कंपोजिट में कार्यरत शिक्षक Teacher ने परतावल इंफो नाम के विभागीय वाट्सएप ग्रुप WhatsApp group में एक अशोभनीय टिप्पणी की जिसका बीईओ BEO ने संज्ञान लेते हुए वार्ता का प्रयास किया, लेकिन वार्ता नहीं हो सकी।
अंतत: बीईओ BEO ने विभाग vibhag को शिक्षक की आख्या प्रेषित कर दी। आख्या के आधार पर देर शाम बीएसए BSA ने सहायक अध्यापक को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी। निलंबन अवधि में शिक्षक ऊंटी कंपोजिट से संबद्ध रहेंगे। जांच अवधि तक जीवन निर्वाह के लिए सिर्फ आधा वेतन निर्गत करने का आदेश बेसिक लेखा अधिकारी को दिया।




