खंड शिक्षा अधिकारी को किया गया निलंबित, पढ़िए पूरी खबर
मुरादाबाद: 1 तारीख और एक समय पर दो कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी BEO नगर क्षेत्र वंदना सैनी को निलंबित कर दिया गया है। सहायक शिक्षा निदेशक प्रयागराज की ओर से जारी किए गए पत्र latter के अनुसार चंदौसी निवासी अभिषेक गौड़ ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO नगर क्षेत्र वंदना सैनी पर एक ही तारीख Date व समय पर दो कार्यक्रम कराकर धनराशि हड़पने का आरोप लगाया था।इसकी जांच जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ के प्राचार्य द्वारा की गई। इस दौरान वंदना सैनी द्वारा प्रति उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें 👉 PM Modi : मोदी सरकार की बड़ी सौगात! इन महिलाओं को मिलेंगे 11,000 रुपये, जानिए पूरी स्कीम
वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA द्वारा आख्या में बताया गया कि हमारा आंगन-हमारे बच्चे के लिए 38750 रुपये rupye और विद्यालय vidyalaya प्रबंध समिति की संगोष्ठी के लिए 41000 की धनराशि दी गई थी। जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA की आख्या रिपोर्ट report के अनुसार दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए। जबकि विभागीय निर्देशानुसार दोनों कार्यक्रमों के प्रतिभागी अलग-अलग हैं। जांच अधिकारी ने अपने आख्या में स्पष्ट किया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों कार्यक्रम एक ही दिन कराए गए हैं। इस स्थिति में शिकायती प्रथम पुष्टित प्रतीत होती है।
सीडीओ CDO मृणाली अविनाश जोशी ने जांच आख्या की रिपोर्ट report अपर शिक्षा निदेशक को भेज दी थी। इसी मामले में सहायक शिक्षा निदेशक ने निलंबन पत्र latter जारी किया। उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी द्वारा विभिन्न पत्रों latter के माध्यम से दिए गए निर्देश के बाद भी लिखित अभिकथन उपलब्ध न कराने, शासकीय धनराशि में हेरा-फेरी करने, शासकीय कार्यों में लापरवाही व उदासीनता बरतने हेतु प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के कारण बीईओ BEO नगर क्षेत्र वंदना सैनी को निलंबित किया जाता है। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मंडल मेरठ को नामित किया जाता है। निलंबन की अवधि में वंदना सैनी कार्यालय मंडलीय शिक्षा निदेशक mandaliya shiksha nirdeshak मुरादाबाद मंडल से संबद्ध रहेंगी।




