केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अहम सितंबर का महीना, हो सकता है यह फैसला, पढ़िए सूचना
सितंबर September के महीने mahine में आम लोगों की जेब से जुड़े कई बदलाव होने वाले हैं। उदाहरण के लिए तेल कंपनियां एलपीजी LPG सिलेंडर cylinder की कीमतों पर फैसला लेंगी तो हॉलमार्किंग और क्रेडिट कार्ड creadit card से जुड़े नियमों में भी बदलाव हो रहा है।इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon के लिए भी सितंबर September का महीना Mahina काफी अहम है। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सितंबर September में सरकार government महंगाई भत्ता या डीए DA पर फैसला ले सकती है।
आमतौर पर दूसरी छमाही यानी जुलाई July से दिसंबर तक के डीए DA पर फैसला शारदीय नवरात्रि Navratri के आस-पास होता रहा है। चूंकि इस बार नवरात्रि की शुरुआत 22 सितंबर September से हो रही है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी महीने mahine में भत्ते पर फैसला ले लिया जाएगा। हालांकि, बीते साल नवरात्रि Navratri खत्म होने के करीब 1 हफ्ते बाद केंद्र सरकार government ने महंगाई भत्ते पर ऐलान किया था।
कितनी हो सकती है बढ़ोतरी
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों karmchariyon का डीए 55% है और अगले संशोधन अवधि में इसके 3% बढ़कर 58% होने की उम्मीद है। सातवें वेतन आयोग के तहत यह अंतिम डीए DA संशोधन होगा, क्योंकि आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त हो रहा है। बता दें कि जनवरी January 2016 से लागू सातवें वेतन आयोग ने साल year में दो बार डीए DA देने की सिफारिश की थी। यह छमाही आधार पर था।
आठवें वेतन आयोग का हो चुका है ऐलान
बता दें कि 8वें वेतन आयोग की घोषणा जनवरी January 2025 में की गई थी लेकिन सरकार government ने अभी तक नए आयोग के लिए संदर्भ की शर्तें (ToR) निर्धारित नहीं की हैं और न ही सदस्यों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 8वेंवेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने में देरी हो सकती है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की एक रिपोर्ट report के अनुसार, 8वें वेतन आयोग के 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत से पहले लागू होने की संभावना नहीं है।