कक्षा तीन के बच्चों को नई किताबों के लिए करना पड़ेगा इंतजार, पढ़िए सूचना
मऊ: नया शिक्षा सत्र 8 दिन बाद शुरू हो जाएगा। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अध्ययनरत पहली से तीसरी कक्षाओं class के बच्चों को किताब के लिए इंतजार करना पड़ेगा। अभी एक दिन पूर्व ही विभाग vibhag ने वर्कऑर्डर भेजा है।जिले के 1208 परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 1.31 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं।
ये भी पढ़ें 👉 CM योगी और वित्त सचिव के बयानों में विरोधभास, शिक्षामित्र एवं अनुदेशक हैरान, प्रस्ताव क्या फिर खो गया, महाबहस का वीडियो देखें
शासन की तरफ से विद्यालय vidalaya में शत प्रतिशत नामांकन के लिए पहली कक्षा से आठवीं कक्षा के बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकें, एमडीएम MDM सहित कई योजनाएं yojnaon चलाई जा रही हैं।
अधिकारियों की उदासीनता से बच्चों को योजनाओं yojnaon का लाभ समय से नहीं मिल पाता है। विभाग vibhag का दावा है कि बच्चों को पहले दिन ही किताबें मिलेंगी।
हकीकत यह है कि इस वर्ष year कक्षा चार से कक्षा आठ तक की किताबें बीआरसी BRC से विद्यालय vidalaya को भेजी जा रही हैं।
वहीं, कक्षा 1 से कक्षा 3 तक की पाठ्यपुस्तकें अभी तक बीआरसी BRC तक नहीं आ सकी हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एक दिन पूर्व विभाग vibhag की तरफ से वर्कऑर्डर भेजा गया है।
इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि चौथी कक्षा से 8वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकें विद्यालयों vidalaya को भेजी जा रही हैं। अन्य कक्षाओं Class की पाठ्यपुस्तकें शीघ्र ही विद्यालयों vidalaya को भेज दी जाएगी।