कमियां गिनवाने पर भड़क गए प्रधानाध्यापक, गुस्से में BEO पर तान दी रिवॉल्वर, और…
अलीगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya के निरीक्षण के लिए पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) BEO पर प्रधानाध्यापक Headmaster ने रिवाल्वर तान दी। कमियां गिनाने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।जांच के दौरान मिड डे मील, खेल किट आदि में भी अनियमितताएं सामने आईं। बीईओ BEO की रिपोर्ट report पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राकेश कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक Headmaster को निलंबित कर दिया है। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए बीईओ BEO ने थाना हरदुआगंज पुलिस को तहरीर दी है।
ये भी पढ़ें प्रदेश में फिर बढ़ सकती है एस आई आर की अंतिम तिथि
खंड शिक्षा अधिकारी BEO वीरेश कुमार सिंह 11.50 बजे गांव रहसूपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya का निरीक्षण करने गए थे। उनकी रिपोर्ट Report के अनुसार, निरीक्षण के दौरान विद्यालय vidyalaya की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। भवन की दीवारों में दरारें और रखरखाव में भारी लापरवाही सामने आईं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster शिव कुमार भारद्वाज स्कूल भवन की दीवार के सहारे आग लगाकर तापते हुए मिले।
दीवार खराब होने की बात पर हुए आगबबूला
आग से दीवार खराब होने की बात कही तो वह उत्तेजित हो गए। विद्यालय vidyalaya में कई वर्षों से रंगाई-पुताई नहीं हुई। 97 नामांकन के सापेक्ष मात्र चार छात्र-छात्राएं ही उपस्थित पाए गए। विगत दिवसों में मिड डे मील पंजिका पर 60-70 बच्चे अंकित थे। खेल किट समेत अन्य शैक्षिक संसाधनों में भी गंभीर अनियमितताएं उजागर हुईं।
आरोप है कि निरीक्षण में मिली कमियों पर जवाब मांगा गया तो प्रधानाध्यापक Headmaster ने गंदी-गंदी गालियां दीं, साथ ही अपनी रिवाल्वर दिखाते हुए बीईओ BEO को जान से मारने की धमकी दे डाली। 1 मार्च 2024 को भी उन्हें कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया, फिर भी आज तक स्थिति में कोई सुधार नहीं किया गया।
प्रार्थना सभा समेत शिक्षण कार्य में भी शिथिलता सामने आई है। बीएसए BSA ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच भी शुरू करा दी है। इसके लिए बीईओ BEO बिजौली अवधेश कुमार सोनकर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।