कम नामांकन पर शिक्षकों की जबावदेही, नोटिस भी होंगे जारी

By Jaswant Singh

Published on:

कम नामांकन पर शिक्षकों की जबावदेही, नोटिस भी होंगे जारी

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नामांकन बढ़ाने जाने का दबाव है। शिक्षक व शिक्षिकाएं गांवों में जाकर बच्चों अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं।जनपद में 532 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों vidalaya में पिछले सत्र में करीब 75 हजार छात्र-छात्राओं का नामांकन रहा। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले बच्चों को योजनाओं yojnaon का लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों के धैर्य का इम्तिहान आखिर कब तक? मानदेय वृद्धि की समस्याएं कब होगी हल

ये भी पढ़ें 👉 20 मई से 15 जून तक बंद रहेगे परिषदीय विद्यालय

 इसे लेकर लगातार सरकार government की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। एमडीएम MDM सहित स्कूल यूनिफार्म आदि योजनाओं yojnaon का लाभ परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पढ़ने वाले बच्चों को दिया जाता है। परिषदीय विद्यालयों vidalaya में नामांकन को बढ़ाने के लिए शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी किए गए थे।

पिछले साल year की अपेक्षा दस फीसदी अधिक नामांकन कराएं जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों school में तैनात शिक्षक व शिक्षिकाओं पर नामांकन बढ़ाने जाने का दबाव है। शिक्षक व शिक्षिकाएं घर घर जाकर अभिभावकों को जागरुक कर रहे हैं। जिससे कि परिषदीय विद्यालयों vidalaya में अधिक से अधिक नामांकन हो सके। शिक्षकों teacher को डर सता रहा है।

 यदि नामांकन में कमी रह गई तो विभागीय अधिकारियों के स्तर से कार्रवाई तय न कर दी जाए। —– प्राइवेट स्कूल school देते हैं प्रभोलन लगातार प्राइवेट स्कूलों school की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। गांव गांव में निजी स्कूलों school के खुल जाने से परिषदीय विद्यालय vidalaya में नामांकन कम होता जा रहा है। तमाम सुविधाएं दिए जाने के बाद भी प्राइवेट स्कूलों school के स्तर से बच्चों के अभिभावकों को फीस कम करने से लेकर तमाम तरह के प्रभोलन दिये जाते हैं। जिस वजह से तमाम अभिभावक प्राइवेट स्कूल संचालकों के चंगुल में फंस जाते हैं।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```