2025 में कब है हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज? जानिए तिथि और सही मुहूर्त

By Jaswant Singh

Published on:

Hariyali Teej 2025

2025 में कब है हरियाली, कजरी और हरतालिका तीज? जानिए तिथि और सही मुहूर्त

हिंदू धर्म में सबसे पहले हरियाली तीज Hariyalika teej आती, फिर कजरी तीज आखिरी में हरतालिका तीज Hariyalika teej मनाई जाती है. वहीं इन तीनों तीज का त्योहार festival महिलाएं बड़े ही धूमधाम से मनाती हैं. मान्यता है कि तीज का व्रत सुख, सौभाग्य, सफलता समृद्धि प्रदान करता है.हरियाली तीज

सावन महीने mahine के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि तीज को हरियाली तीज Hariyalika teej कहा जाता है. वहीं इस साल हरियाली तीज का त्योहार 27 जुलाई July 2025 को है. हरियाली तीज नवविवाहित वधू मायके में मनाती हैं वैवाहिक जीवन में सुख-शांति की मंगल कामना करती हैं. इस खास मौके पर महिलाएं mahilaon मेहंदी लगाती है, पूजा-पाठ के बाद झूला झुलाती हैं, सावन sawan के गीत गाती हैं।

तिथि

हरियाली तीज Hariyalika teej हिंदू पंचांग के अनुसार, तृतीया तिथि 26 जुलाई को रात 1 बजकर 41 मिनट पर प्रारंभ होगी 27 जुलाई July को रात 10 बजकर 41 मिनट पर समाप्त होगी. जिसके अनुसार हरियाली तीज Hariyalika teej का त्योहार festival 27 जुलाई July 2025 को मनाई जाएगी।

कजरी तीज

हरियाली तीज Hariyalika teej के 15 दिन day बाद कजरी तीज का त्योहार मनाया जाता है. यह तीज भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष में आती है. जिसे कजरी कजली तीज कहा जाता है. इस व्रत को रखने का मुख्य उद्देश्य पति की दीर्घायु परिवार family की समृद्धि की कामना करना है. यह तीज 12 अगस्त 2025 यानी की मंगलवार को मनाई जाएगी।

हरतालिका तीज

भाद्रपद माह mahine के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को मनाई जाने वाली तीज हरतालिका तीज Hariyalika teej कहलाती है.इस दिन सुहागिन महिलाए भगवान शिव व माता पार्वती की मिट्टी से मूर्तिया बनाकर उनकी पूजा करती हैं सुखद वैवाहिक जीवन व संतान प्राप्ति की कामना करती हैं. इस साल हरतालिका तीज Hariyalika teej 26 अगस्त 2025, मंगलवार को है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```