Job Alert 2025 : बैंकों में 9256 पदों पर चल रहीं भर्तियां; मौका हाथ से न जाने दें! विवरण पढ़कर जल्द करें आवेदन

By Jaswant Singh

Published on:

Job Alert 2025 : बैंकों में 9256 पदों पर चल रहीं भर्तियां; मौका हाथ से न जाने दें! विवरण पढ़कर जल्द करें आवेदन

बैंकिंग banking क्षेत्र में करियर carrier की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया state bank of india (SBI), इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) और लोकल बैंक Bank ऑफिसर (LBO) के कुल 9,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है।

कौन सी हैं बैंकिंग सेक्टर की वो भर्तियां?

पहली भर्ती bharti भारतीय स्टेट बैंक state bank of india की ओर से निकाली गई है। एसबीआई SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 541 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है। दूसरी भर्ती इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से अधिसूचित की गई है। प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 5208 पदों पर भर्ती अधिसूचित की गई है। तीसरी भर्ती भी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन ने ही निकली है। स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 1,007 पदों पर भर्ती अधिसूचित की गई है। चौथी और आखिरी भर्ती बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda की ओर से अधिसूचित की गई है। लोकल बैंक local Bank ऑफिसर officer’s के कुल 2500 पदों पर भर्ती bharti अधिसूचित की गई है। इन सभी भर्तियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।

SBI PO Recruitment 2025: कुल 541 पद पर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के 541 पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 14 जुलाई July 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई SBI द्वारा जारी पीओ भर्ती 2025 के तहत कुल 541 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त, वे छात्र जो अपने अंतिम वर्ष year में हैं और जिनका परिणाम 31 दिसंबर 2025 तक घोषित हो जाएगा, वे भी इस भर्ती bharti के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते चयन के समय वे अपनी डिग्री Digree का प्रमाण प्रस्तुत कर सकें।

आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की आयु 1 अप्रैल April 2025 को 21 वर्ष year से कम और 30 वर्ष year से अधिक नहीं होनी चाहिए।

IBPS PO Recruitment 2025: 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर बनने का मौका

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) में 5208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई July 2025 यानी आज से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 21 जुलाई July 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक Bank समेत 11 सरकारी बैंकों bank’s में भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या भारत सरकार government द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता की आवश्यकता होती है। आवेदक की आयु 1 जुलाई July 2025 को न्युनतम 20 वर्ष year और अधिकतम 30 वर्ष year होनी चाहिए।

IBPS SO Recruitment 2025: 21 जुलाई से पहले करें आवेदन

स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया जारी है।

कुल पदों की संख्या: 1007 रिक्तियां

आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025

शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025

पद: IT Officer, HR Officer, Marketing Officer आदि

शैक्षणिक योग्यता: विषय अनुसार डिग्री और अनुभव

आयु सीमा: 20 से 30 वर्ष

BOB LBO Recruitment 2025: कुल 2500 पदों पर आवेदन आमंत्रित

बैंक ऑफ बड़ौदा Bank of Baroda ने देशभर के योग्य युवाओं के लिए लोकल बैंक ऑफिसर officer’s के 2500 पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 27 जुलाई July 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक Bank की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती bharti के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय से स्नातक (Graduation) की डिग्री digree होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार के पास किसी बैंक Bank या वित्तीय संस्था में कम से कम एक वर्ष year का कार्य अनुभव होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष year और अधिकतम आयु 30 वर्ष year निर्धारित की गई है।

 

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```