Jio vs Airtel: 365 दिन वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए, यहां जानिए कौन किस कीमत में दे रहा है धांसू ऑफर्स?
रिलायंस जियो Jio और एयरटेल देश Desh की नंबर एक और नंबर दो टेलीकॉम कंपनी company है। जियो के पास इस समय 50 करोड़ों लोगों का यूजर बेस है तो वहीं एयरटेल Airtel के पास करीब 39 करोड़ Crore लोगों का यूजरबेस मौजूद है।दोनों ही कंपनियों company के पास अपने करोड़ों crore ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज recharge प्लान्स plaj मौजूद हैं। अगर आपके मोबाइल फोन mobile phone में जियो Jio या फिर एयरटेल का सिम कार्ड है तो आपके लिए काम की खबर news है। हम आपको दोनों ही कंपनियों के 365 दिन day’s तक चलने वाले सस्ते एनुअल रिचार्ज recharge प्लान plan की जानकारी information देने वाले हैं।
आपको बता दें कि जब से रिचार्ज Recharge प्लान्स plan महंगे हुए हैं तब से मोबाइल यूजर्स User के बीच में लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स की डिमांड में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। जियो और एयरटेल दोनों ही कंपनियों company ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने पोर्टफोलियो portfolio में लंबी वैलिडटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ा दी है। दोनों के ही पास 365 दिन day तक चलने वाले धांसू रिचार्ज प्लान्स plan मौजूद हैं। आइए आपको जियो और एयरटेल Airtel के सस्ते वार्षिक रिचार्ज recharge प्लान के बारे में बताते हैं।
Airtel 365 days Cheapest Plan
एयरेटल Airtel के पास अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के वार्षिक रिचार्ज प्लान plan मौजूद हैं। हालांकि कंपनी के सस्ते और किफायती एनुअल प्लान plan की बात करें तो इसकी कीमत 2249 रुपये है। आप 2249 रुपये rupye का प्लान खरीदकर पूरे एक साल के लिए रिचार्ज recharge की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स benefit की बात करें तो इसमें आपको 365 दिनों day’s के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसी के साथ कंपनी सभी नेटवर्क network के लिए 3600 SMS भी ऑफर offer करती है।
एयरटेल Airtel के इस किफायती एनुअल प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स benefit की बात करें तो इसमें आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। प्लान plan में कंपनी company ग्राहकों को पूरे साल के लिए कुल 30GB डेटा ऑफर offer कर रही है। मतलब आप हर महीने करीब 2.5GB तक ही हाई स्पीड highspeed डेटा Data यूज कर पाएंगे। हालांकि अगर आप एक ऐसे यूजर User हैं जिन्हें डेटा की कम जरूरत पड़ती है तो यह प्लान plan आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
Jio 365 days Cheapest Plan
Jio के पास अपने ग्राहकों के लिए 3599 रुपये वाला एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान recharge plan मौजूद है। जियो Jio इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिनों day’s की लंबी वैलिडिटी ऑफर offer कर रहा है। आप 365 दिनों day’s तक सभी नेटवर्क network पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सभी नेटवर्क के लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस SMS भी मिलते हैं।
अगर आप जियो Jio ग्राहक हैं और एक ऐसे प्लान Plan की तलाश में जिसमें अधिक डेटा Data मिले तो यह प्लान यह सुविधा भी आपको देता है। जियो के इस एऩुअल प्लान plan में ग्राहकों को 912GB से ज्यादा डेटा मिलता है। आप हर दिन 2.5GB डेटा Data मिलता है। इस प्लान के साथ आपको एक महीने के लिए जियो सावन प्रो का फ्री एक्सेस मिलता है। इसके अलावा इसमें आपको जियो टीवी TV और 3 महीने mahine के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।




