जिले में 189 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की एक दिन की सैलरी कटीं, वज़ह जानिए

By Jaswant Singh

Published on:

जिले में 189 शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की एक दिन की सैलरी कटीं, वज़ह जानिए

जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षा व्यवस्था को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार शिक्षक teacher ही लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। 16 अप्रैल April से 14 मई तक चले निरीक्षण अभियान में जिले District के 189 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक विद्यालय vidalaya से गायब पाए गए।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए निरीक्षण में बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जिसके बाद जांच अधिकारियों ने पूरी रिपोर्ट Report आख्या पोर्टल पर अपलोड upload कर बीएसए BSA दिव्या गुप्ता को सौंप दी। रिपोर्ट मिलने के बाद बीएसए BSA ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों teacher से स्पष्टीकरण मांगा, तो अधिकांश शिक्षकों teacher ने ‘बाइक पंक्चर और ‘चेन खराब जैसे बहाने बताए।

ये भी पढ़ें 👉 आज से तीन दिन तक प्रदेश में नहीं रहेगा नौतपा का प्रभाव, होगी बारिश, इन 60 जिलों को लेकर जारी हुआ अलर्ट

ये भी पढ़ें 👉CM योगी से जल्द होगी बैठक, शिक्षामित्रों की समस्याओं पर होगा फैसला : शिव कुमार शुक्ला

कई शिक्षकों teacher ने यह भी बताया कि रास्ते में बाइक खराब हो गई, इसलिए स्कूल नहीं पहुंच सके। कुछ ने नोटिस का जवाब ही नहीं दिया। बीएसए BSA दिव्या गुप्ता ने स्पष्ट किया कि बच्चों की पढ़ाई से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए बीएसए BSA ने अनुपस्थित मिले सभी 189 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का एक दिन day का वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया है। बीएसए BSA ने यह भी कहा कि जिन शिक्षकों का कार्य अच्छा है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, लेकिन लापरवाह शिक्षकों teacher पर लगातार कार्रवाई होती रहेगी। विभाग अब आगे भी औचक निरीक्षण जारी रखेगा ताकि स्कूलों school में पठन-पाठन की स्थिति सुधारी जा सके।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```