जिलेभर के शिक्षामित्र कल मनाएंगे काला दिवस
शिक्षामित्र संगठन की बैठक बुधवार को कैशोपुर भंडी गांव में हुई। बैठक में संगठन के जिला प्रवक्ता रविंद्र खारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad के स्कूल school में कार्यरत शिक्षामित्रों shikshamitro का समायोजन 25 जुलाई July 2017 के दिन रद्द हुआ था।इस दिन को शिक्षामित्र काला दिवस के रूप में मनाते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 सरप्लस शिक्षकों का होगा समायोजन, पढ़िए सूचना
जिन शिक्षामित्रों shikshamitro की असमय मृत्यु हो गई हैं, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिवस काला दिवस black day के रूप में देते हैं, क्योंकि 25 जुलाई July 2017 को उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों shikshamitro के जीवन में सहायक अध्यापक की नौकरी छिन जाने के बाद भविष्य अंधकार मय जैसा हो गया है। कम मानदेय (दस हजार रुपए) में कैसे परिवार का भरण-पोषण करें।
ये भी पढ़ें 👉 बडी खबर: निम्निलिखित शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों तथा अनुदेशको की अगले आदेश तक सैलरी रुकी,लिस्ट मे चेक करे नाम
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षामित्र 25 जुलाई July को दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय पर बीते दिनों असमय जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों shikshamitro की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा अर्पित कर काला दिवस मनाएंगे। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, रविन्द्र खारी जिला प्रवक्ता, नेमपाल सिंह यादव, पदम सिंह यादव, शिवराज सिंह, हरेन्द्र सिंह, हरीश यादव, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।