जर्जर भवनों का शिक्षक नहीं करेंगे प्रयोग, बीएसए ने दिए आदेश
बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के जर्जर स्कूलों school के भवनों में बच्चों को नहीं बैठाया जाएगा। बीएसए BSA ने सभी ब्लॉक के बीईओ BEO व शिक्षकों teacher को आदेश जारी कर दिए हैं। जो जर्जर भवन होंगे उन्हें सील किया जाएगा और उन पर जर्जर भवन लिखा जाएगा।यदि किसी जर्जर भवन कोई शिक्षक बच्चों को पढ़ाते मिल और या उस पर लिखा नहीं मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। जिले में 45 भवनों को जर्जर घोषित किया है जिन्हें विभाग द्वारा गिराया जाएगा। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में जर्जर भवनों में हादसे होते रहते हैं। जिले में कई बार जर्जर भवनों से प्लास्टर और दीवार टूटकर गिर जाती है।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश खबर: इस जनपद में ०२ दिन का अवकाश घोषित
हाल ही में राजस्थान के एक स्कूल School की छत गिरने से बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अब जर्जर स्कूलों के चिन्हिकरण एवं उन्हें गिराने की कार्यवाही चल रही है। मगर इससे पहले बीएसए BSA डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य ने इन जर्जर भवनों में बच्चों के पढ़ाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि जिले में 45 स्कूलों school में जर्जर भवन हैं तो इन्हें गिराने की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। इनके स्थान पर विभाग vibhag द्वारा शासन को नए भवन बनाने के लिए प्रस्ताव दिए जाएंगे।
हर साल year होता है भवनों का चिन्हिकरण जिले District में जर्जर भवनों की हर साल तलाश होती है। विभाग द्वारा अभी तक 45 स्कूलों school का चिन्हिकरण किया जा चुका है। स्कूलों को गिराने के लिए विभाग vibhag द्वारा तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा। जिले District में कोई भी स्कूल School जर्जर न रहे इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक से सूची मांगी जाती है। बीएसए BSA ने बताया कि जो जर्जर स्कूल School चिन्हित किए गए हैं उन्हें जल्द ही गिराया जाएगा। जर्जर भवनों में पढ़ाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। जर्जन भवनों पर जर्जर या निष्प्रयोजन लिख जाएगा। लिखवाने के लिए सभी बीईओ BEO व प्रधानाध्यापकों headmaster को आदेश जारी कर दिए हैं।