जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में 5 अगस्त का अवकाश घोषित

By Jaswant Singh

Published on:

जनपद में हो रही लगातार बारिश के कारण जिले में 5 अगस्त का अवकाश घोषित

1000038522

खराब मौसम एवं अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय- जनपद कन्नौज के दिशा निर्देशानुसार जनपद कन्नौज के बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन (कक्षा 1 से 8 तक) समस्त परिषदीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 05-08-2025 का अवकाश घोषित किया जाता है।

(संदीप कुमार) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद – कन्नौज

पृ०सं०- बेसिक/3111-14

/ 2025-26 दिनांकित

प्रतिलिपि – निम्नलिखित को सादर सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित –

1- जिलाधिकारी महोदय, जनपद- कन्नौज।

2- मुख्य विकास अधिकारी, जनपद- कन्नौज।

3- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जनपद कन्नौज को इस निर्देश के साथ प्रेषित उक्त निर्देश का क्रियांवयन कढाई से कराना सुनिश्चित करें।

4- समस्त प्र०अ० / इं० प्र०अ० परिषदीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालय को अनुपालनार्थ ।

21081 125 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद –

 

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```