जनपद में भीषण बरसात /वर्षा एवं जलभराव होने के कारण दिनांक 18 जुलाई 2025 का अवकाश घोषित

By Jaswant Singh

Published on:

जनपद में भीषण बरसात /वर्षा एवं जलभराव होने के कारण दिनांक 18 जुलाई 2025 का अवकाश घोषित

जनपद में भीषण बरसात /वर्षा एवं जलभराव होने के दृष्टिगत बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत संचालित कक्षा-01 से 08 तक, समस्त विद्यालयों (परिषदीय / राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त) में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान मे. रखते हुए दिनांक 18 जुलाई 2025 का अवकाश घोषित किया जाता है।

IMG 20250717 WA0052

 

ये भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश के इस जिले में 21 से 23 जुलाई तक स्कूल-कालेज में अवकाश घोषित

 

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```