जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा करने वाले संग बेसिक के दो शिक्षक निलंबित

जन्मतिथि में फर्जीवाड़ा करने वाले संग बेसिक के दो शिक्षक निलंबित

अंबेडकरनगर: जिले में शिक्षकों Teacher की नियुक्ति में गड़बड़ी का निरंतर खुलासा हो रहा है। अब एक उर्दू शिक्षक teacher की ओर से उम्र में फर्जीवाड़ा का शिक्षक की नौकरी job करने का खुलासा हुआ है।उसके साथ एक शिक्षक teacher को निलंबित कर दिया गया है।

 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA प्रवीण कुमार तिवारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya अरूसा आजमपुर शिक्षा क्षेत्र बसखारी के सहायक अध्यापक AT अब्दुल नईम खान को निलंबित कर दिया है। दरअसल टांडा तहसील के बृजेश प्रजापति ने शिकायत किया था अब्दुल नईम खान की ओर से फर्जी और कूट रचित अभिलेखों के आधार पर शिक्षक teacher बन शिक्षण कार्य कर रहे हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी BEO बसखारी की जांच में इसकी पुष्टि भी हो गई। शिकायत सही पाया गया। स्पष्टीकरण में अब्दुल नईम ने साफ जवाब भी नहीं दिया। सही जन्मतिथि 14 नवंबर November 1972 के स्थान पर 14 नवंबर 1975 दर्ज कर और इसी आधार पर प्रशिक्षण एवं नियुक्ति प्राप्त की है। इसके चलते अब्दुल नईम खान को निलंबित कर दिया गया है।

 शराब के नशे में शिक्षक teacher ने डायट में किया बवाल, निलंबित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO अकबरपुर की स्तुति पर निलंबन की कार्रवाई की है। कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अमरौला के सहायक अध्यापक AT अमित कुमार का निलंबन कारण उनका कृत्य बना। आरोप है कि बीते 25 सितंबर को मॉड्यूल प्रशिक्षण को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शराब के नशे में प्रतिभाग किया और अन्य प्रतिभागियों से गाली-गलौज कर मारपीट का प्रयास कर प्रशिक्षण को बाधित किया था।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join