जल्द शुरू होगा आउट ऑफ स्कूल अभियान, घर-घर जाएंगे शिक्षक

By Jaswant Singh

Published on:

जल्द शुरू होगा आउट ऑफ स्कूल अभियान, घर-घर जाएंगे शिक्षक

बदायूं: बीच में पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर से स्कूल school तक लाने की पहल की जाएगी। इसके लिए घर-घर सर्वेक्षण कर ऐसे बच्चों को खोजा जाएगा कि वह किस कारण से स्कूल से बाहर हुए हैं। इस कार्य में शिक्षकों teacher और शिक्षामित्रों shikshamitroके साथ ही डीएलएड प्रशिक्षुओं को भी लगाया जाएगा।जिले में आउट ऑफ स्कूल अभियान जल्द शुरू होगा। यह अभियान नगरीय निकायों से लेकर ग्रामीणों क्षेत्र के हर मोहल्ले और गांव में चलाया जाएगा। टीम प्रत्येक घर जाकर सर्वे करेगी। यदि कोई बच्चा आउट ऑफ स्कूल school पाया जाता है तो उसकी पहचान कर उसका नामांकन नजदीकी विद्यालय vidyalay में कराया जाएगा। बीएसए BSA का कहना है

कि यह अभियान जल्द ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए सभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कहा कि सर्वेक्षण के दौरान बच्चों की उम्र, पिछली पढ़ाई और वर्तमान स्थिति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। खासकर ऐसे बच्चों पर ध्यान दिया जाएगा जिन्होंने आर्थिक कारण या पारिवारिक वजहों से पढ़ाई छोड़ दी है। अभियान की निगरानी खंड शिक्षा अधिकारी BEO स्तर से होगी। हर टीम को निर्धारित क्षेत्र का नक्शा और फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सर्वेक्षण का पूरा डाटा भरा जाएगा।
वर्जन–
– इस सर्वेक्षण से न केवल नामांकन दर में बढ़ोतरी होगी, बल्कि ड्रॉपआउट draft out बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने का भी अवसर मिलेगा। – वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA

 

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```