जर्जर भवनों को जल्द किया जाएगा ध्वस्त, बीएसए ने BEO से मांगी रिपोर्ट

जर्जर भवनों को जल्द किया जाएगा ध्वस्त, बीएसए ने BEO से मांगी रिपोर्ट

इटावा। जिले district में अब बच्चे जर्जर स्कूल भवनों में नहीं पढ़ेंगे। मुख्यमंत्री CM के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag सक्रिय हो गया है। बीएसए BSA ने जिले के जर्जर स्कूल भवनों को एक सप्ताह के भीतर ध्वस्त करने के आदेश सभी बीईओ BEO को दिए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 योगी कैबिनेट बैठक आज : शिक्षा विभाग के इन प्रस्तावों पर योगी कैबिनेट आज लगाएगी मुहर

चलाए गए अभियान को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया तो फिर प्रशासनिक अमला भी अलर्ट हो गया। इस संबंध में बीएसए BSA डॉ. राजेश कुमार ने बीईओ BEO को आदेश जारी किया है कि एक सप्ताह के भीतर जर्जर स्कूल school भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाए। जिले में संचालित परिषदीय स्कूलों school की जांच करने के बाद 147 जर्जर चिह्नित किए गए थे इनमें से लगभग 40 विद्यालयों vidyalay के भवनों को ध्वस्त कर दिया गया है। बाकी के जर्जर भवन जल्द ही ध्वस्त किए जाएंगें।

खतरे के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को लेकर अमर उजाला ने लगातार अभियान चलाया। शासन ने खबर का संज्ञान लेते हुए स्कूलों की सुरक्षा व सुविधाओं का ऑडिट करने का निर्देश दिया। बीएसए BSA ने बताया अमर उजाला की मुहिम पर मुख्यमंत्री CM की ओर से जो निर्देश मिले है उन्हींं के अनुरूप सभी बीईओ को निर्देशित किया गया है और एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join