ITR भरवाते समय निम्न पेपर तैयार रखें

By Jaswant Singh

Published on:

ITR भरवाते समय निम्न पेपर तैयार रखें

`Old Tax Regime`

`HRA छूट`

*अपनी आयकर विवरणी (आयकर आगणन प्रपत्र) भेजिए*

यदि आयकर विवरणी नहीं है तो यह डिटेल दीजिये –

(1) *साल भर में प्राप्त कुल HRA*

(2) *साल भर में दिया गया कुल मकान किराया*

(3) *साल भर की कुल बेसिक सैलरी*

(4) *साल भर का कुल DA ( Dearness Allowance)( महँगाई भत्ता)*

`होम लोन डिटेल`

*~लोन स्टेटमेंट जिसमे यह लिखा हो कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक~*

(1) *लोन जहाँ से लिया गया उसका नाम*

(2) *लोन एकॉउंट नंबर*

(3) *लोन सैंक्शन डेट*

(4) *जितना कुल लोन लिया गया वह एमाउंट*

(5) *लोन आउटस्टैंडिंग (कितना लोन चुकाने को बचा है 31 मार्च 2025 की डेट पर)*

(6) *कितना इंटरेस्ट पे किया गया है 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक*

`80 C की जिसमे जिसमे सेविंग की है उसकी डिटेल`

जैसे
(1) *PPF में जितना जमा है वह एमाउंट & PPF का एकॉउंट नंबर*

(2) *LIC जितनी भी पालिसी में जमा किया गया है अलग अलग LIC पॉलिसी नंबर और उनमें कितना कितनी धनराशि जमा किया गया है उसकी डिटेल।*

(3) *सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में जमा किया है तो उसका एकॉउंट नंबर और जितनी धनराशि जमा की उसकी डिटेल*

(4) *बच्चो की ट्यूशन फीस का अमाउंट सिर्फ अमाउंट लिखिए।*

`NPS`

*~यदि NPS कटता है तो PRAN नंबर~*

`हेल्थ इंस्युरेन्स`

(1) *इंस्युरेन्स कम्पनी का नाम*

(2) *पॉलिसी नंबर*

(3) *हेल्थ इंस्युरेन्स अमाउंट*

`डोनेशन (चैरिटी)`

*डोनेशन 100% छूट के अंतर्गत है या 50% छूट के अंतर्गत आता है।*

 

*~डोनेशन स्लिप चाहिए~*

डोनेशन की जाने वाली

*संस्था का नाम*

*पूरा एड्रेस*

*सिटी*

*स्टेट*

*पिन कोड*

*डोनेशन एमाउंट (कितना कैश से & कितना चेक से)*

 

Leave a Comment

```WhatsApp Group Join```