इस राज्य में संविदा कर्मचारियों को परमानेंट करने की प्रक्रिया शुरू!.. लाखों संविदा कर्मचारी अब रिटायरमेंट तक कर पाएंगे काम, पीएफ की सुविधा भी
चंडीगढ़: आगामी विधानसभा चुनावों election को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार Government ने कैबिनेट cabinet की बैठक में कई बड़े फैसले लिए थे।सबसे चर्चित फैसला नियमितीकरण से जुड़ा था। हरियाणा सरकार Government के इस फैसले से राज्य के अलग अलग विभागों vibhag में नियोजित लाखों संविदा सरकारी कर्मचारियों karmchariyonको सीधा फायदा होगा। बताया जा रहा है कि, कैबिनेट cabinet के इस फैसले को लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Contract Employees Regularization कब होगा?
दरअसल मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी CM nayab Singh saini की अध्यक्षता में यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक meeting में हरियाणा संविदा कर्मचारी (कार्यकाल सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 को मंज़ूरी दे दी गई है। जिससे लगभग 1.20 लाख संविदा कर्मचारियों karmchariyon की नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित हो गई। इनमें हरियाणा कौशल रोज़गार निगम (HKRN) के अंतर्गत सेवानिवृत्ति की आयु तक कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं। फैसले के मुताबिक़ अब किसी भी कर्मचारी karmchari को जब से नहीं हटाया जाएगा बल्कि वे अपने सेवानिवृत्ति के उम्र तक कार्य करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री CM ने बताया है कि, 15 अगस्त, 2024 तक पाँच साल year की सेवा पूरी करने वाले संविदा कर्मचारी नई योजना yojna के पात्र होंगे। उन्हें मूल वेतन, वर्ष में दो बार महंगाई भत्ते (डीए)DA की किस्त, वार्षिक वेतन वृद्धि और मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी लाभ, मातृत्व और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होंगे। हालांकि, 50,000 रुपये प्रति माह से अधिक वेतन vetan पाने वाले और केंद्र प्रायोजित योजनाओं yojnanके तहत काम करने वाले कर्मचारी इसके पात्र नहीं होंगे। अतिथि शिक्षकों को भी उपरोक्त लाभ मिलेंगे।