इस राज्य में नवंबर के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी सौगात!.. नियमितीकरण का बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा

इस राज्य में नवंबर के बाद संविदा कर्मचारियों को मिलेगी सौगात!.. नियमितीकरण का बड़ा ऐलान, लाखों कर्मचारियों को मिल सकता है फायदा

पटना: बिहार में विधानसभा vidhansabha का बिगुल बच चुका है। जिसके बाद सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी क्षेत्र में धुआंधार चुनाव election प्रचार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर जनता को लुभाने के लिए प्रत्याशी कई वादे कर रहे हैं।इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार के बीच एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश में कार्यरत सभी संविदाकर्मियों samvida karmchariyon को स्थायी करने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेस press conference में यह घोषणा की है।

Contract Employees Regularization प्रेस कॉन्फ्रेंस press conference के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘प्रदेश Pradesh में जितनी भी जीविका दीदियां हैं उन सभी जीविका दीदियों को स्थायी कर उन्हें सरकारी नौकरी job का दर्जा देकर उनके वेतन vetan को ₹30 हज़ार/महीना करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ‘कई वर्षों years से जीविका दीदियों की मांग रही है कि उनकों स्थायी किया जाए। आज कोई काम होता है बिना जीविका दीदियों के काम नहीं हो पाता, लेकिन उनकों मिलता क्या है, कुछ नहीं, तो इसलिए हमलोगों की जवाबदेही है। आज हम कह रहे हैं कि जितना भी जीविका दीदियां है उनको स्थायी किया जाएगा और 30 हजार रुपए rupye प्रतिमाह हमारी सरकार Govy बनने पर दिया जाएगा।

MAA योजना का भी ऐलान

तेजस्वी यादव ने MAA योजना yojna का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि M से मकान, A अन्न,A से आमदनी। उन्होंने कहा कि प्रति माह mahine 2.5 हजार, सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख lakh रुपया माई बहन योजना yojna के तहत महागठबंधन की सरकार Government बनने पर दिया जाएगा। तेजस्वीने कहा, ‘ हमने पहले भी घोषणा की है कि बेटी(BETI) योजना, मां(MAA) योजना हम लाएंगे। बेटी योजना yojna के तहत जब से हमारी बेटियां पैदा होंगी तब से उन्हें आय दिलाने तक यह योजना yojna चलेगी। मां(MAA) योजना yojna भी लाई जाएगी जिसके तहत महिलाएं mahilaon जिनके पास मकान नहीं है, उनके मकान, अन्न और आमदनी की व्यवस्था करवाई जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join