इन शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, रुकेगा जून महीने का वेतन

इन शिक्षकों को लगा बड़ा झटका, रुकेगा जून महीने का वेतन

अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आए परिषदीय शिक्षकों teacher की मानव सम्पदा Manav sampada आईडी I’d अभी तक ट्रांसफर नहीं हुई है। 6 जनवरी 2025 के शासनादेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने आपसी सहमति से जोड़े बनाए थे।उसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA के ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यमv से 3687 जोड़े (7374 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं) के अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की सूची 28 मई को जारी की गई थी। इन शिक्षकों teacher ने 5 जून तक स्थानांतरित जिलों District में कार्यभार भी ग्रहण कर लिया था।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों को लेकर महानिदेशक महोदया का आया बड़ा व महत्वपूर्ण आदेश,यह कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश, देखें आदेश

जानकारों information की मानें तो यदि एक-दो दिन में आईडी ट्रांसफर transfer नहीं हुई तो जून महीने mahine का वेतन vetan इन्हें नहीं मिल पाएगा। मानव सम्पदा पर उपस्थिति 21 से 23 जून तक ही विद्यालय vidalaya स्तर से लॉक होती है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join