Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: इंडियन बैंक में अप्रेंटिस की बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

By Jaswant Singh

Published on:

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025: इंडियन बैंक में अप्रेंटिस की बंपर वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई, जानिए सेलेक्शन प्रोसेस

इंडियन बैंक Indian Bank ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन बैंक Indian Bank की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई July से शुरू हुई है, जो 7 अगस्त तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंडियन बैंक Indian Bank में अप्रेंटिस के कुल 1500 पद भरे जाएंगे।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन graduation की डिग्री या केंद्र सरकार government द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. ध्यान रखें, उम्मीदवारों ने 1 अप्रैल April 2021 को या उसके बाद ग्रेजुएशन graduation की डिग्री digree पूरी कर ली हो और उनके पास पासिंग सर्टिफिकेट certificate हो।

उम्र सीमा: उम्मीदवार की उम्र कटऑफ cutoff डेट तक 20 से 28 साल year के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांगजन आदि श्रेणियों के लिए ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य/OBC/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये rupye है, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए 175 रुपये rupye का आवेदन शुल्क है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड credit card या इंटरनेट बैंकिंग banking के माध्यम से किया जा सकता है।

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Official Notification

Direct Link To Apply Indian Bank Apprentice Recruitment 2025

Indian Bank Apprentice Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा Exam और स्थानीय भाषा दक्षता परीक्षा Exam शामिल है. ऑनलाइन परीक्षा Exam में पांच भाग/खंड होंगे, जिसमें तर्क क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और बैंकिंग से जुड़ी सामान्य जागरूकता. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए अधिकतम 100 अंक मिलेंगे. ध्यान रहे, परीक्षा परीक्षा Exam में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी प्रत्येक गलत उत्तर answer के लिए निर्धारित अंक का 1/4 भाग काटा जाएगा।

स्थानीय भाषा प्रवीणता परीक्षा: किसी विशेष राज्य की प्रशिक्षण सीटों (रिक्तियों) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उस राज्य State की स्थानीय भाषाओं में से किसी एक में प्रवीण (पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना) होना चाहिएन।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```