IAS अधिकारी ने पकड़ी शिक्षकों की लापरवाही, घंटों तक अकेला बंद रहा बच्चा

IAS अधिकारी ने पकड़ी शिक्षकों की लापरवाही, घंटों तक अकेला बंद रहा बच्चा

बिजनौर। शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय नवादा में शिक्षक एक बच्चे को कक्षा के अंदर ही छोड़कर स्कूल बंद कर घर चले गए। इस दौरान बच्चा अकेला कमरे में बंद रहा और जोर-जोर से रोने लगा।

निरीक्षण के दौरान सामने आई लापरवाही

शुक्रवार को प्रशिक्षु आईएएस कुणाल रस्तोगी, जो बीडीओ हल्दौर का चार्ज संभाल रहे हैं, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने स्कूल पहुंचे थे। तभी उन्हें स्कूल के अंदर से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर उन्होंने खिड़की से देखा तो एक छात्र कमरे में बंद था।

एक घंटे तक कक्षा में बंद रहा छात्र

कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र वंश कमरे में अकेला बंद था। बच्चे ने रोते हुए बताया कि उसे शिक्षक कमरे में ही बंद कर चले गए। बच्चा काफी डरा और घबराया हुआ था।

अधिकारियों को दी गई सूचना

आईएएस कुणाल रस्तोगी ने तुरंत खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) अलका अग्रवाल को फोन कर बुलाया। इसके बाद स्कूल स्टाफ से चाबी मंगवाई गई। करीब पौन घंटे बाद एक शिक्षामित्र मौके पर पहुंचा और दरवाजा खोलकर बच्चे को बाहर निकाला।

स्वजन और ग्रामीण भी पहुंचे

जैसे ही मामला सामने आया, बच्चे के परिजन और गांव वाले भी स्कूल में पहुंच गए। बच्चा करीब एक घंटे तक कमरे में बंद रहा, जिससे वह काफी सहम गया था। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस खुद मौके पर मौजूद रहे।

अधिकारियों ने कही सख्त कार्रवाई की बात

इस घटना को लेकर प्रशिक्षु आईएएस कुणाल रस्तोगी ने कहा कि यह शिक्षकों की गंभीर लापरवाही है। एक कमरे को जांचने में अधिक समय नहीं लगता। डीएम को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है और कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) सचिन कसाना ने भी कहा कि इस मामले की रिपोर्ट मंगाई गई है और संबंधित स्टाफ पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही सभी शिक्षकों को हिदायत दी गई है कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join