फर्जी पैनकार्ड से करोड़ों का कर्ज, शिक्षिका गिरफ्तार

By Jaswant Singh

Published on:

फर्जी पैनकार्ड से करोड़ों का कर्ज, शिक्षिका गिरफ्तार

बरेली। एमबी इंटर कॉलेज की निलंबित शिक्षिका वंदना वर्मा को प्रेमनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर फर्जीवाड़ा कर दो पैनकार्ड के सहारे करोड़ों रुपये का कर्ज लेने का आरोप है। साथ ही शिक्षा विभाग में नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर कई लोगों से ठगी भी कर चुकी है बदायूं शहर की आदर्श नगर कॉलोनी की मूल निवासी वंदना शहर के डीडीपुरम में कई साल से आवास बनाकर रह रही है।

ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्रों-अनुदेशकों को दे रहे हैं डिजिटल लिटरेसी की ट्रेनिंग: बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह

वह एमबी इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय की सहायक अध्यापिका के तौर पर कार्यरत थी। वंदना के ही पड़ोसी बदायूं निवासी अमित कुमार ने पिछले साल से उसके काले चिट्ठे खोलने शुरू किए थे। शुरू में विद्यालय प्रबंधन ने आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया। बाद में सबूतों के साथ डीएम और डीआईओएस से की गई शिकायत पर जांच शुरू हुई।

whatsapp image 2025 03 06 at 00570416e6ba58 1741203706

इसमें राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य कुसुमलता ने जांच की तो वंदना को वित्तीय लेनदेन व धोखाखड़ी का दोषी पाया गया। मामले में कार्रवाई शुरू हुई और वंदना को निलंबित किया गया। हाल में अमित कुमार की ओर से प्रेमनगर थाने में वंदना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि आरोपी शिक्षिका को जेल भेज दिया गया है।

विभाग की अनुमति लिए बिना विदेश यात्राएं कीं

वंदना पर आरोप है कि उसने दो पैनकार्ड और नाम पतों के फर्जी प्रमाणपत्र देकर कई बैंकों से तीन करोड़ से ज्यादा रुपये का ऋण लिया। उसने कई लोगों को शिक्षक के पद पर नौकरी का झांसा देकर ठगी की। ऐसे लोग भी उसके खिलाफ शिकायतें करते घूम रहे थे। आरोप है कि बिना विभागीय अनुमति के वंदना ने विदेश यात्राएं भी कर लीं।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```