हाजिरी लगाकर विद्यालय से गायब रहने पर शिक्षिका निलंबित, पढ़िए सूचना
छात्रों से अभद्र व्यवहार का भी आरोप, बीएसए BSA ने बीईओ BEO चरगांवा को सौंपी जांच गोरखपुर। प्राथमिक विद्यालय vidalaya जंगल हरपुर, भटहट की सहायक अध्यापिका किरन देवी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि विद्यालय vidalaya में हाजिरी लगाकर वह लापता रहतीं थीं।यही नहीं छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार करती थीं। मामले में बीएसए BSA ने बीईओ BEO चरगांवा को जांच सौंपी है।
ये भी पढ़ें 👉 शिक्षामित्र एवं अनुदेशक की योगी सरकार से गुहार, अब सभी कर रहे हाहाकार! अब मानदेय बढ़ाने का करो ऐलान, महाबहस का वीडियो देखें
25 मार्च को खंड शिक्षा अधिकारी BEO भटहट ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक अध्यापक सरदेंदु कुमार उपस्थित रहे, वहीं एक शिक्षक सीएल पर छुट्टी लिए हुए थे। शिक्षिका किरन देवी विद्यालय vidalaya में नहीं थीं, जबकि उपस्थिति पंजिका पर उनके हस्ताक्षर थे। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि शिक्षिका बिना किसी सूचना के विद्यालय vidalaya से चली गईं।
शिक्षिका एक दिन पहले भी दोपहर में चली गई थीं। जबकि उस समय विद्यालय में परीक्षा चल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि शिक्षिका पहले भी बिना पूर्व सूचना information और बिना ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाई गई थीं। पूछताछ में छात्रों ने बताया कि शिक्षिका का व्यवहार अभद्र है, वे छात्रों को गाली देती हैं। इसके बाद जानकारी पर बीएसए BSA रमेंद्र कुमार सिंह ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ चरगांवा विजय कुमार गुप्ता को जांच अधिकारी नामित किया।