गुरूजी ने दे दिए 100 में से 234 नंबर, शिक्षक की रोकी अस्थायी वेतन वृद्धि, पढ़िए पूरा मामला
सहारनपुर चिलकाना क्षेत्र के बरथाकायस्थ पठेड़ कलां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में परीक्षा Exam परिणाम में गंभीर गड़बड़ी के मामले को लेकर शिक्षा विभाग vibhag ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित शिक्षक teacher की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है।कक्षा एक की एक छात्रा को 100 अंकों की परीक्षा में 234 अंक दे दिए गए थे। जिसको लेकर विभाग द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है। यह मामला 21 अप्रैल April को सामने आया था, जब अभिभावक जुल्फिकार ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी अफ्शा को मिले अंकपत्र में 100 में से 234 अंक दर्शाए गए हैं।
जिसके बाद मामला की सुर्खियों में आ गया था और विभाग को भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए बीएसए BSA ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे और सरसावा के खंड शिक्षा अधिकारी BEO को जांच अधिकारी नामित किया था। जांच में पाया गया कि रिजल्ट result तैयार करते समय लापरवाही बरती गई थी और जल्दबाजी में कई विद्यार्थियों के परिणामों में त्रुटियां हुई थीं। विभागीय अधिकारियों की माने तो अनुशासनात्मक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।
रिजल्ट result में खामियां संबंधित प्रकरण में जांच प्रकिया पूरी होने के बाद संबंधित शिक्षक teacher की अस्थायी वेतन वृद्धि पर रोक लगायी गई है। साथ ही विद्यालय व शिक्षक teacher को फिर से ऐसी लापरवाही ना करने के लिए निर्देश दिए है। -कोमल, BSA