गुरु जी हिंदी में हुए फेल, बच्चे कैसे करेंगे तरक्की

By kkbhi585@gmail.com

Published on:

basic shiksha vibhag

गुरु जी हिंदी में हुए फेल, बच्चे कैसे करेंगे तरक्की

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के 82 प्रतिशत शिक्षक एआरपी ARP की परीक्षा में राष्ट्रभाषा हिंदी विषय का पेपर ही पास नहीं कर पाए। अब ऐसे शिक्षकों teacher से कैसे उम्मीद की जा सकती है कि इनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं भविष्य में तरक्की कर सकते हैं।

एआरपी ARP की परीक्षा Exam में अंग्रेजी के कक्षा आठ तक के स्तर की व्याकरण व ग्रामर की परीक्षा exam में शिक्षक धराशायी हो गए। विभाग द्वारा आयोजित एआरपी ARP (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा में हिंदी विषय में नौ में सिर्फ दो ही शिक्षक उत्तीर्ण हो सके। जबकि सामाजिक अध्ययन विषय में भी बीस में से चार शिक्षक पास हुए। परीक्षा Exam में 97 में से 64 शिक्षक teacher ही परीक्षा Exam में उत्तीर्ण हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। विभाग में शिक्षकों teacher को एआरपी ARP की भी जिम्मेदारी दी जाती है। 

हर ब्लाक में एआरपी ARP पद पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय पर एक एक शिक्षक teacher को जिम्मेदारी दी जाती है। ये एआरपी ARP स्कूल समय में अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। नियम के अनुसार हर तीन वर्ष में एआरपी पद के लिए परीक्षा होती है। एआरपी ARP की परीक्षा Exam जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित की गई थी। जिसमें 124 शिक्षकों teacher ने आवेदन किया था। परीक्षा में 97 परीक्षार्थी बैठे थे जिसमें से सिर्फ 64 शिक्षक ही परीक्षा को पास कर सके।

जिले में एआरपी ARP की परीक्षा Exam कराई गई थी। जिसे 97 में से 64 शिक्षक ही पास कर पाए हैं। अनुत्तीर्ण शिक्षकों को फेल हुए विषयों subject में मेहनत के साथ अगली बार परीक्षा Exam में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा गया है।

कल्पना देवी , बेसिक शिक्षा अधिकारी

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```