ग्रीष्मावकाश के बाद आज से खुलेंगे स्कूल बच्चों के स्वागत की तैयारी

By Jaswant Singh

Updated on:

ग्रीष्मावकाश के बाद आज से खुलेंगे स्कूल बच्चों के स्वागत की तैयारी

देवरिया। परिषदीय स्कूल School 1 जुलाई से खुल जाएंगे। बेसिक शिक्षा विभाग vibhag ने बच्चों के स्वागत की तैयारी शुरू की गई है। पहले दिन बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा और उसी दिन से नियमित कक्षाएं class चलेंगी।ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों vidalaya में 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं चलेगी। इसके लिए बीएसए BSA शालिनी श्रीवास्तव की ओर से शिक्षकों teacher को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पहले दिन बच्चों का रोली चंदन का तिलक लगाकर, पुष्प देकर एवं माला पहनकर स्वागत किया जाएगा। उस दिन मध्याह्न भोजन में बच्चों के लिए मीठा रुचिकर व्यंजन जैसे हलवा, खोर आदि दी जाएगी। बीएसए BSA ने बताया कि विद्यालय vidalaya परिसर की साफ-सफाई करते हुए विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।

इसके साथ ही कक्षा कक्ष, फर्श, ब्लेक बोर्ड, फर्नीचर खिड़की दरवाजे की धुलाई दीवारों आदि की सफाई हर हाल में होनी चाहिए। पानी टंकी, वॉशरूम किचन, पुस्तकालय, भंडार कक्ष, आदि की भी साफ-सफाई होनी चाहिए। देवरिया सदर के प्राथमिक विद्यालय vidalaya सरौरा नंबर एक के प्रधानाध्यापक headmaster नरेंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को स्कूल आने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत टीका लगाकर व आरती कर किया जाएगा।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```