Good News Old Pension: शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा

Good News Old Pension: शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा

■ एक अप्रैल 2005 के पहले विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वालों को लाभ

लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने एक अप्रैल 2005 से पहले के विज्ञापित पदों पर नियुक्ति पाने वाले लगभग 1845 शिक्षक-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा दिया है। विभाग के अपर शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से शुक्रवार को ऐसे शिक्षक-कर्मचारियों की सूची जारी की गई है। इससे शिक्षकों-कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Good News Old Pension

■ केंद्र सरकार की घोषणा के बाद प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया था कि एक अप्रैल 2005 के पहले जारी विज्ञापन लेकिन नियुक्ति इसके बाद में पाने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभदिया जाएगा। इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संबंधित शिक्षकों-कर्मचारियों से आवेदन लेकर निदेशालय स्तर पर समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर 1845 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया है।

■ अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जिलावार शिक्षकों-कर्मचारियों की सूची, विज्ञापन तिथि व ज्वाइनिंग तिथि के साथ जारी की है। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि संगठन कई साल से इसकी लड़ाई लड़ रहा था। पुरानी पेंशन पाने वाले सभी शिक्षकों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई। उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षक-कर्मचारियों के आवेदन पर आपत्ति है, जल्द ही इसका निस्तारण किया जाए।

ये भी पढ़ें – परिषदीय विद्यालयों में होगा पूर्व छात्र सम्मेलन, विकास में सहयोग भी करेंगे

ये भी पढ़ें – ARP में आवेदन कर रहे हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें

ये भी पढ़ें – आज होगी मतगणना? 18 फरवरी से चलेगी यूपी विधानसभा ! अनुदेशक शिक्षामित्रों का कब होगा समाधान ?

ये भी पढ़ें – यूपी में टीचर्स के लिए ‘अपार’ उलझन: अपार आईडी की राह में कमियां बेशुमार

Leave a Comment

WhatsApp Group Join