Gold-Silver Price: इतना महंगा हो गया सोना-चांदी, अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, जानिए रेट्स

Gold-Silver Price: इतना महंगा हो गया सोना-चांदी, अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े, जानिए रेट्स

लखनऊ। राजधानी में शुक्रवार का दिन चांदी व सोने Gold के लिए महत्वपूर्ण important रहा। अब तक का सर्वाधिक रिकार्ड इन दोनों धातुओं ने तोड़ दिया है। चांदी शाम तक एक लाख चौबीस हजार रुपये, प्रति किलो तक पहुंच गई।वहीं 24 कैरेट सोना 1 लाख 5 हजार आठ सौ रुपये प्रति दस ग्राम। यह तेजी बनी रहेगी। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन के नार्थ हेड अनुराग रस्तोगी के मुताबिक चांदी आने वाले समय में डेढ़ लाख lakh रुपये rupye प्रति किलो जाएगी और सोना 1 लाख पंद्रह हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक जाएगा। वह पीली धातु की बढ़ती कीमतों के पीछे भारतीय मुद्रा, रुपये rupye का टूटना मानते हैं। इसलिए सोने Gold की कीमतों में तेजी मानी जा रही है। उनके मुताबिक अमेरिका टैरिफ की स्पष्टता न होने से लेन देन धीमा है और लोग ट्रांजेक्शन transaction रोके हैं।

वहीं चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदीश जैन के मुताबिक सोने Gold व चांदी के दामों के बढ़ने के पीछे बैंकों bank’s द्वारा रिजर्व फंड Fund से भी सोने व चांदी में निवेश करना मानते हैं। उनके मुताबिक 29 अगस्त August को 22 कैरेट सोना Gold 99 हजार रुपये rupye प्रति दस ग्राम और 18 कैरेट का सोना 80 रुपये rupye प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है।

बता दें कि नवंबर November 2025 में सहालग को लेकर खरीददारी लोग कर रहे थे, लेकिन दामों में बढ़ोत्तरी से बाजार में ग्राहक कम दिखे। ऐसे में जिन लोगों ने पहले बुकिंग कराई थी, उनके लिए थोड़ा सहूलियत है। क्योंकि ज्वेलर्स jewellery पहले से तय दामों में ही गहने देंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join