गर्मियों की छुट्टी में चौके छक्के लगायेंगे गुरुजी, पढ़िए सूचना
हाथरस: गर्मियों garmiyon की छुट्टी में बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के विद्यालयों vidalaya में तैनात शिक्षक teacher चौके व छक्के लगाते हुए दिखाई देंगे। 18 मई May से डीआरबी कालेज के मैदन पर स्व: रविकांत गुप्ता की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।आयोजक टूर्नामेंट की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक नरेश मीणा, सचिन शर्मा व मदन चौधरी ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई May से रविकांत गुप्ता की स्मृति में आयोजन कराया जाएगा। जिसमें ग्रुप ए में सुखदेव सन्सेंशन, शिवाजी वारियर्स और राजगुरु रायल्स है। वहीं ग्रुप बी में छाबा रिवेन्जर्स, भगत सिंह लीजेंड और बोस बलास्टर्स शामिल है।
ये भी पढ़ें 👉 UP में सरकारी नौकरियों की बौछार, लेखपाल समेत 9640 पदों पर भर्ती जल्द, पढ़िए डिटेल्स
ये भी पढ़ें 👉 यूपी में प्रचंड गर्मी का कहर, आगरा समेत कई जिलों में पारा 45 डिग्री पार; 22 जनपदों में लू का अलर्ट,इन जिलों में बारिश के आसार
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 23 मई May को खेला जाएगा। रंगीन ड्रेस में टूर्नामेंट टेनिस की बॉल से खेला जाएगा। आयोजक टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। —- 20 मई May से लगेगा समर कैंप summer camp हर साल की भांति इस बार भी गर्मियों garmiyon की छुट्टी में समर कैंप summer camp का आयोजन लक्ष्य एकेडमी की ओर से कराया जाएगा। लक्ष्य एकेडमी के कोच राहुल कुमार ने बताया कि अंडर 16 समर कैंप में क्रिकेट की गतविधियों के अलावा फिटनेस आदि पर विशेष जोर रहेगा। अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन ट्रायल के जरिए किया जाएगा। समर कैंप summer camp का समापन 10 जून June को किया जाएगा। बताते चले कि पूर्व में भी लक्ष्य एकेडमी की ओर से समर कैंप summer camp आयोजित कराए जाते रहे हैं।