गंभीर बीमारी होने पर मिलेंगी पांच लाख की मदद, UP में शिक्षकों ने शुरू की ‘जीवन दान योजना’

By Jaswant Singh

Published on:

गंभीर बीमारी होने पर मिलेंगी पांच लाख की मदद, UP में शिक्षकों ने शुरू की ‘जीवन दान योजना’

लखनऊ। प्रदेश में शिक्षकों teacher द्वारा शिक्षकों के लिए बनाई गई 4 लाख सदस्यों वाली संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) tsct ने पहल करते हुए ‘गंभीर बीमारी के लिए जीवन दान योजना’ की शुरुआत की है।इसके तहत सदस्य शिक्षक teacher 10 अगस्त तक 200 की सहयोग राशि जमा करेंगे, जो एक कार्पस फंड में एकत्र होगी। इसमें गंभीर बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपये तक की मदद की जा सकेगी।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने बताया कि यह योजना yojna पूरी तरह से ऐच्छिक है। इसमें सहयोग करना या न करना, संस्था की मुख्य योजना की वैधानिकता को प्रभावित नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें 👉 रिक्त हो चुके परिषदीय स्कूलों में खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, पढ़िए पूरा मामला

जरूरत पड़ने पर संस्था की ओर से सदस्य शिक्षकों teacher से पुनः सहायता मांगी जाएगी। लाक इन पीरियड सामान्य शिक्षकों teacher के लिए 18 माह और शिक्षामित्र व अनुदेशकों anudeshak के लिए फिलहाल 17 माह है, जो जुलाई July से 18 माह mahine हो जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 विद्यालय में अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देश

इसमें शिक्षक teacher के इलाज का खर्च 2 लाख lakh से अधिक होने पर ही सहायता दी जाएगी। इसमें सिर्फ अस्पताल में भर्ती होने के दौरान का खर्च ही मान्य होगा। सहायता राशि की शुरुआत अधिकतम 5 लाख तक से की जा रही है, जिसे भविष्य में बढ़ाया जा सकता है।

किसी एक व्यक्ति को 2 वर्षों में केवल एक बार सहायता दी जाएगी। आवेदन करने से कम से कम तीन माह mahine पहले तक संस्था की नियमित योजना yojna का वैध सदस्य होना जरूरी है।

इसमें केवल एलोपैथिक इलाज ही मान्य होगा। जिन शिक्षकों teacher के पास मेडिकल इंश्योरेंस है, उन्हें पहले इंश्योरेंस की सीमा तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सीमा से अधिक खर्च होने पर सामान्य सहायता योजना yojna के अंतर्गत पूरा लाभ मिलेगा। आवेदन जिला टीम team के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```