फिर से फंसे शिक्षकों के तबादले…सूची में नाम आने के बाद भी स्थानांतरण मुश्किल

By Jaswant Singh

Published on:

फिर से फंसे शिक्षकों के तबादले…सूची में नाम आने के बाद भी स्थानांतरण मुश्किल

शाहजहांपुर। परिषदीय स्कूलों में सरप्लस शिक्षकों के तबादले फंसते नजर आ रहे हैं। परिषद से जारी सूची में नाम होने के बावजूद सभी शिक्षकों के तबादले होना मुश्किल लग रहा है। बीएसए ने स्पष्ट किया कि कोई भी स्कूल एकल अथवा शिक्षकविहीन नहीं होगा। उन्होंने बीईओ को आवेदकों के स्कूलाें का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं।

जिले के अंदर ही छात्र अनुपात से ज्यादा शिक्षक होने पर तबादले की प्रक्रिया को शुरू किया था। पूर्व में साढ़े तीन सौ शिक्षकों के तबादले किए गए थे। अबकी फिर से 286 शिक्षकों के नामों की सूची जारी की गई थी, जिनके तबादले होने हैं।

परिषद के सचिव के निर्देश आने के बाद शिक्षकों को फिर से मायूसी हाथ लगी। बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि तबादले में एकल व शिक्षकविहीन स्कूल होने पर ट्रांसफर नहीं किया जाएगा। शिक्षामित्र या अनुदेशक को इंचार्ज बनाकर वित्तीय जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है। ऐसे में बीईओ को ऐसे शिक्षकों को कार्यमुक्त नहीं करने के निर्देश दिए हैं। बीएसए ने बताया कि प्रत्येक बीईओ को स्कूलों में जाकर स्थिति स्पष्ट करने के बाद ही कार्यमुक्त करने के लिए कहा है।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```