SIR को लेकर संगम नगरी के शिक्षकों से भावुक अपील, BSA ने परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों से ऐसा क्या कहा?

SIR को लेकर संगम नगरी के शिक्षकों से भावुक अपील, BSA ने परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों से ऐसा क्या कहा?

प्रयागराज। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में प्रयागराज की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसे लेकर बीएसए BSA अनिल कुमार ने परिषदीय स्कूलों School के शिक्षकों Teacher से भावुक अपील की है। शिक्षकों Teacher को लिखे पत्र latter में कहा है कि एसआइआर SIR प्रकरण में जिले के सम्मान को प्रदेशस्तर पर स्थापित करने का समय आ गया है।प्रदेश Pradesh के अन्य जिले District काफी आगे जा चुके हैं

उन्होंने कहा कि धार्मिक, ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं से समृद्ध प्राचीन और गौरवशाली नगरी में एसआईआर SIR के डिजिटलीकरण में हम पिछड़ रहे हैं। प्रदेश Pradesh के अन्य जिले काफी आगे जा चुके हैं। ऐसे में सम्मानजनक स्थिति पाने के लिए हम सब को अधिक प्रयास करना होगा। सभी परिषदीय शिक्षक Teacher साथियों से आग्रह किया है कि एसआइआर फार्म SIR from वितरण एवं संकलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए बीएलओ, सुपरवाइजर तथा जिला प्रशासन को पूरा सहयोग दें।

भाजपा महानगर अध्यक्ष ने लोगों से की अपील

उधर, मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) SIR अभियान को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। बीएलए BSA 2 से सक्रियता बरतने के लिए कहा और स्थानीय लोगों को इस अभियान में सहयोगी का भी आह्वान किया। उन्होंने मुट्ठीगंज, तिलकनगर, अल्लापुर हैजा अस्पताल, ज्वाला देवी विद्या मंदिर, जीएचएस, बीएचएस आदि बूथों पर निरीक्षण किया।

जिन्हें कठिनाई हो रही कार्यकर्ताओं से मदद लें

उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर December तक यह कार्य चलेगा। जिन लोगों को इसमें कठिनाई हो रही है पार्टी कार्यकर्ताओं से मदद ले सकते हैं। इस कार्य के लिए पार्टी कार्यालय में निगरानी टीम भी बनाई गई है। यदि कोई परेशानी आती है तो अपने मंडल अध्यक्षों एसआईआर SIR के विधानसभा संयोजकों व कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान प्रभाशंकर पांडेय, प्रमोद मोदी, संदीप यादव, अनिल गोस्वामी, पवन श्रीवास्तव, विवेक मिश्र, गोपाल श्रीवास्तव, विजय पटेल आदि मौजूद रहे।

प्रतिकर अवकाश की मांग

बेसिक स्कूलों School के शिक्षक Teacher एसआइआर SIR प्रक्रिया पूरी कराने में लगे हैं। इसके लिए उनका रविवार का अवकाश Holiday भी रद हो गया है। अन्य किसी तरह के अवकाश लेने पर भी रोक लगा दी गई है। इसे देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ teacher sangh धनूपुर के अध्यक्ष अफरोज अहमद ने जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग किया है कि शिक्षकों Teacher को प्रतिकर अवकाश दिया जाए। वे बीएसए BSA को इसके लिए आदेशित करें। यदि यह कदम उठाया जाता है तो शिक्षक Teacher अधिक मनोयोग से कार्य कर सकेंगे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join