फतेहपुर समेत 26 जिलों के BSA को नोटिस, परस्पर तबादले में शिक्षकों के आवेदन सत्यापन न करने पर सख्ती
उत्तर प्रदेश UP में परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher के लिए चल रही परस्पर तबादले की प्रक्रिया में रुचि न लेने वाले 26 जिलों District के बीएसए BSA को कारण बताओ नोटिस notice जारी किया गया है। इसके साथ ही शुक्रवार तक आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन भी करने का निर्देश दिया गया है ताकि तबादले की आगे की प्रक्रिया गति पकड़ सके।
शिक्षकों teacher के परस्पर तबादले के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हुई तो अब कई जिलों District में बीएसए BSA द्वारा आवेदनों का सत्यापन कराकर जिला कमेटी की बैठक meeting में इसकी संस्तुति नहीं कराई गई। इसकी वजह से एक बार फिर से सत्यापन की तिथि 16 मई May तक बढ़ाई गई है।
ये भी पढ़ें 👉 गर्मियों की छुट्टी में चौके छक्के लगायेंगे गुरुजी, पढ़िए सूचना
इन जिलों के BSA को नोटिस जारी
इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने गोंडा, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, वाराणसी, मिर्जापुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, औरैया, बस्ती, चंदौली, इटावा, संतकबीरनगर, शामली, उन्नाव, आगरा, बलरामपुर, फतेहपुर, हाथरस, जौनपुर, कानपुर नगर, महराजगंज, संभल के बीएसए BSA को कारण बताओ नोटिस notice जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आवेदनों की सत्यापन की तिथि 13 मई May निर्धारित की गई थी, लेकिन आपके द्वारा इसे समय से पूरा नहीं किया गया है।
इसकी वजह से आवेदन सत्यापन की तिथि बढ़ाई गई है। यह विभागीय कार्यों के प्रति शिथिलता है, जो किसी कीमत पर उचित नहीं है। इसलिए अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं कि किस वजह से ऑनलाइन सत्यापन की कार्यवाही समय से नहीं पूरी की गई। वहीं बढ़ाई गई तिथि के तहत सत्यापन की कार्यवाही हर हाल में पूरा करें। ताकि आगे की प्रक्रिया समय से पूरी की जा सके।
विभाग को इसकी तिथि बढ़ानी पड़ेगी
निदेशक ने कहा कि बीएसए BSA के द्वारा बताए गए कारण सही न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं तमाम सख्ती के बाद भी उन्नाव समेत कुछ जिलों में शिक्षकों teacher के आवेदन का सत्यापन देर शाम तक नहीं हो सका था। ऐसे में एक बार फिर विभाग vibhag को इसकी तिथि बढ़ानी पड़ेगी।