फर्जी प्रमाणपत्र मिलने पर पांच शिक्षक बर्खास्त, दर्ज होगा केस, पढ़िए सूचना

फर्जी प्रमाणपत्र मिलने पर पांच शिक्षक बर्खास्त, दर्ज होगा केस, पढ़िए सूचना

महराजगंज: जिले District के घुघली, परतावल और मिठौरा ब्लाॅक के 5 शिक्षकों Teacher को फर्जी प्रमाणपत्र documents के सहारे नौकरी के मामले में बर्खास्त कर दिया है। इसमें एक ऐसे शिक्षक teacher का नाम भी शामिल है, जो लगातार 30 वर्ष years से विभाग में सेवारत रहा लेकिन विभाग vibhag को इसकी भनक नहीं लगी।

इसी प्रकार परतावल के परसौना में सहायक अध्यापक पद पर तैनात घनश्याम का हाईस्कूल का अंक पत्र कूटरचित मिला जो 1984 में दूसरे के नाम से जारी था। 1997 में इनकी नियुक्ति बहराइच जनपद में हुई और 2003 से वह जिले district में स्थानांतरित होकर कार्यरत हुआ। घुघली ब्लाॅक के जगदीशपुर स्कूल School की सबाना खातून की तैनाती 2016 में हुई।

इनका टीईटी TET प्रमाणपत्र जो 2013 का था वह जांच में फर्जी मिला। खुशबुद्दीन की तैनाती भी 2016 में परतावल के पिपराखादर स्कूल में हुई थी और इन्होंने भी 2013 का टीईटी TET प्रमाणपत्र लगाया था जो फर्जी मिला।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join