फर्जी डिग्री केस में BSA से होगी 35 साल के वेतन की रिकवरी, पढ़िए सूचना

By Jaswant Singh

Published on:

फर्जी डिग्री केस में BSA से होगी 35 साल के वेतन की रिकवरी, पढ़िए सूचना

लखनऊ: फर्जी डिग्री के सहारे 35 साल से काम कर रहे बीएसए BSA से उनके पूरे जीवन भर के वेतन vetan की वसूली की कार्रवाई हो सकती है। कोर्ट Court से राहत का रास्ता भी लगभग बंद हो गया है। कुछ समय पहले भदोही के बीएसए BSA पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी job करने का मामला सामने आया था।भदोही के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA भूपेंद्र नारायण सिंह की डिग्री मामले की शिकायत अपर प्रमुख सचिव से शिकायत की गई थी। बता दें भदोही जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA भूपेंद्र नारायण सिंह पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी job पाने का आरोप है। यह आरोप गोपीगंज क्षेत्र में जखांव गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र ने लगाया। उन्होंने अपर प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा विभाग) basic shiksha vibhag समेत कई अफसरों को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें 👉 नौकरी से निकाले जा रहे संविदा कर्मचारी, महज इतने साल की पदस्थापना के बाद हुए बाहर, अब संगठन ने खोला मोर्चा

ये भी पढ़ें 👉 यूपी में कब होंगे पंचायत चुनाव? राज्य निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी, पूरी जानकारी देखें

शिकायतकर्ता के मुताबिक भूपेंद्र नारायण सिंह पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड का फर्जी मार्कशीट fake marksheet लगाकर 16 जनवरी, 1991 को शिक्षक बने। श्री भगवंत मान इंटर कॉलेज अहिमित, केराकत (जौनपुर) में उनकी सहायक शिक्षक teacher पद पर नियुक्ति हुई। वह 25 अक्तूबर, 2010 तक वहां कार्यरत रहे। फर्जी मार्कशीट fake marksheet के जरिए उन्होंने 26 अक्तूबर, 2010 को बांदा में सीनियर लेक्चरर की नौकरी हासिल की। वर्ष 1987 में बीएड मार्कशीट marksheet जारी की गई। शिकायतकर्ता का दावा है कि भूपेंद्र नारायण सिंह ने कूटरचित ढंग से मार्कशीट marksheet तैयार की। शिकायत में कहा गया है कि 1987 में बीएड में फेल हो गए थे।

UP में इन शिक्षकों की सेवा होगी समाप्त 2

शिकायतकर्ता का आरोप है कि भूपेंद्र नारायण सिंह करीब 35 वर्ष year से फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी कर रहे हैं। वह इतने साल year से वेतन vetan ले रहे हैं। सबसे बड़ा खेल यह है कि उनकी बीएड की मार्कशीट marksheet सन् 1985 में गाजीपुर एवं सन् 1987 डोभी (जौनपुर) से है। भदोही बीएसए BSA भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि औराई ब्लॉक क्षेत्र में बंजारी प्राथमिक विद्यालय में अशोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक थे। उनके खिलाफ शिकायत की गई। जांच में उनकी बीएड मार्कशीट marksheet और डिग्री फर्जी मिली। पिछले वर्ष 28 जून June को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```