इस राज्य में संविदा कर्मियों की खुलने वाली है किस्मत!.. कैबिनेट बैठक में लाया जा रहा नियमितीकरण का प्रस्ताव! होंगे परमानेंट
देहरादून: उत्तराखंड में धामी सरकार Government की कैबिनेट की बैठक meeting शुरू हो चुकी है। प्रदेश मंत्रिमंडल के इस अतिमहत्वपूर्ण बैठक meeting में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के विषय पर मंत्रियों के बीच पर चर्चा हो सकती है।मुख्यमंत्री CM पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने जा रहे इस बैठक meeting में योग नीति का प्रस्ताव भी आ सकता है।Irregular employee permanent government notification: गौरतलब है कि, आयुष विभाग ने नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।
ये भी पढ़ें 👉 26 जिलों के BSA को नोटिस, …. न करने पर सख्ती
जिसे लीगल डिपार्टमेंट से हरी झंडी मिल चुकी है। अब यह प्रपोजल मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जा सकता है। इस कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना yojna और अति सूक्ष्म स्वरोजगार योजना yojna का समायोजन करते हुए योजना yojna का नया प्रस्ताव कैबिनेट cabinet के समक्ष रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।