दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, पढ़िए सूचना
देवरिया: खामपार पुलिस police ने सोमवार को एक फर्जी शिक्षक teacher को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह केस दर्ज होने के बाद चार वर्षों year से फरार चल रहा था। उसकी नियुक्ति भाटपाररानी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय vidalaya बिरमापट्टी में हुई थी।पुलिस के कार्रवाई के बाद अन्य फर्जी शिक्षकों teacher में हड़कंप मचा हुआ है।
लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम परसन टोला गांव निवासी संजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र धर्मदेव यादव प्राथमिक विद्यालय vidalaya बिरमापट्टी भाटपार रानी में सदर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली खास देवरिया गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मानबहादुर सिंह के नाम पर फर्जी तरीके से कूटरचित दस्तावेज के आधार पर जुलाई 2010 से जुलाई July 2020 तक नौकरी की थी।
शिकायत के बाद जांच की गई, जिसमें मामला सही पाए जाने पर तत्कालीन खंड शिक्षा अधिकारी BEO भाटपार रानी शैलेंद्र कुमार ने 20 अप्रैल 2021 को खामपार थाना में दस्तावेज में कूट रचित धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। तभी से अभियुक्त संजय यादव उर्फ गुड्डू फरार चल रहा था। ये मामला शिक्षकों teacher का प्रमाणपत्र मानव संपदा Manav sampada में फीड करते वक्त पड़क में आया।
ये भी पढ़ें 👉 अवकाश अपडेट जानिए मई में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल
ये भी पढ़ें 👉 सरकार जल्द करें शिक्षामित्रों की समस्याओं का हल! वीरेंद्र छौंकर ने कह दी बड़ी बात