दुष्कर्म में जेल गया प्रधानाध्यापक निलंबित, पढ़िए पूरा मामला
रामपुर: महिला को मोहजाल में फंसाकर उसके फर्जी हस्ताक्षर कर मिड-डे मील की रकम निकालने और नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने प्रधानाध्यापक headmaster को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। जिले District के स्वार ब्लॉक के चक गजरौला गांव में स्थित कंपोजिट विद्यालय vidalaya में तैनात प्रधानाध्यापक आकाश वर्मा पर महिला ने आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक ने उसे अपने मोहजाल में फंसाकर उसके फर्जी हास्ताक्षर कर मिड-डे मील की रकम निकाल ली तथा उसे नशीला पेय पिलाकर अश्लील वीडियो video बना ली।
जब भी वह मिड-डे मील का निकाला हुआ पैसा मांगती तो वह वीडियो वायरल Viral करने धमती देता था। प्रधानाध्यापक headmaster ब्लैकमेल करते हुए घर आ जाता था और जोर जबरदस्ती के बल पर उसका बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक headmaster को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तो वहीं शिक्षा विभाग shiksha vibhag ने भी आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। बीएसए BSA ने जांच बीईओ BEO सैदनगर को सौंपी है।
– आरोपों में घिरे प्रधानाध्यापक headmaster आकाश वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इसकी जांच सैदनगर में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी BEO मदनलाल वर्मा को सौंपाी गई है। जो पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट 15 दिन के अन्दर सौंपने को निर्देशित किया गया।
– कल्पना देवी, बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA