दो प्रधानाध्यापक सहित तीन शिक्षक निलंबित, BEO को जांच
खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की निरीक्षण आख्या पर बीएसए BSA ने दो प्रधानाध्यापकों headmaster सहित तीन शिक्षकों teacher को निलंबित कर दिया है। विस्तृत जांच दूसरे ब्लाक के बीईओ BEO के बीईओ BEO को सौंपी गई है। इस कार्रवाई से शिक्षकों teacher में हड़कम्प है।
बीईओ BEO बेहजम ने बीएसए BSA कार्यालय में भेजी जांच आख्या में बताया कि उन्होंने 20 अगस्त को उच्च प्राथमिक स्कूल हसनापुर का निरीक्षण किया। यहां एमडीएम Mdm लकड़ी जलवाकर बनवाया जा रहा था। बच्चे इधर उधर घूमते मिले। इसकी भी जानकारी information मिली कि बच्चों को पेड़ पर चढ़वाकर डालियां कटवाई गई।




