DM की सख्ती से उजागर हुई साजिश,वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका निलंबित, शिक्षा विभाग मे हड़कंप

By Jaswant Singh

Published on:

निलंबित

DM की सख्ती से उजागर हुई साजिश,वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका निलंबित, शिक्षा विभाग मे हड़कंप

महराजगंज: जनपद के प्राथमिक विद्यालय vidalaya रुद्रपुर भलुही से जुड़ा एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया social media पर वायरल Viral हुआ था, जिसमें बच्चियों को रोते हुए दिखाया गया और यह संदेश देने की कोशिश की गई कि विद्यालय vidalaya बंद है और बच्चों को शिक्षा shiksha से वंचित किया जा रहा है।लेकिन जैसे ही यह मामला जिलाधिकारी DM संतोष कुमार शर्मा के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल इसकी गहन जांच के आदेश देकर यह सिद्ध कर दिया कि प्रशासन की गरिमा और जनता के विश्वास से कोई भी खिलवाड़ नहीं कर सकता।

प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित

जानकारी के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) BSA रिद्धि पांडेय द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट रूप से सामने आया कि वीडियो video पूरी तरह से प्रायोजित और साजिशपूर्ण था। जांच में विद्यालय vidalaya की प्रधानाध्यापिका कुसुमलता पांडेय की संलिप्तता उजागर हुई, जिन्होंने बच्चों को बरगलाकर वीडियो video तैयार किया और उसे वायरल कर प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश की। इस कृत्य को अत्यंत गंभीर मानते हुए डीएम DM के निर्देश पर प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें 👉 FD में निवेश का सुनहरा मौका, जानिए किन बैंकों की 444 दिन की स्कीम पर मिल रहा बेहतरीन ब्याज

छात्र नामांकन के लिए कोई प्रयास नहीं..

वहीं, विद्यालयों vidalaya की निगरानी और पर्यवेक्षण कार्यों में लापरवाही बरतने के चलते परतावल ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी BEO मुसाफिर सिंह पटेल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। जांच में यह भी सामने आया कि विद्यालय vidalaya में छात्र नामांकन के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया था, जिसके चलते कुल नामांकन मात्र 32 ही था। साथ ही विद्यालय vidalaya में अनिवार्य पंजिकाएं, जैसे कि कंपोजिट ग्रांट पंजिका, टीएलएम पंजिका, बाल मेला पंजिका, मध्याह्न भोजन पंजिका आदि उपलब्ध नहीं थीं।

वीडियो प्रशासन और शासन की छवि धूमिल

डीएम DM संतोष कुमार शर्मा ने स्वयं वीडियो video के संबंध में स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि वायरल वीडियो viral video पूरी तरह प्रायोजित था और विद्यालय को युग्मन नीति के तहत बंद नहीं किया गया है। विद्यालय vidalaya में पूर्ववत पठन-पाठन कार्य चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो video प्रशासन और शासन की छवि धूमिल करने की सुनियोजित साजिश थी, जिसे समय रहते विफल कर दिया गया।

बीएसए BSA ने युग्मन नीति की जानकारी देते हुए कहा कि कम नामांकन वाले विद्यालयों vidalaya को समीपवर्ती विद्यालयों से जोड़ा जा रहा है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षण माहौल, संसाधन और योग्य शिक्षकों teacher की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```