DM का औचक निरीक्षण, स्कूल में घुसते ही बच्चों से पूछा ये सवाल, अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप

By Jaswant Singh

Published on:

DM का औचक निरीक्षण, स्कूल में घुसते ही बच्चों से पूछा ये सवाल, अधिकारियों को देखते ही मचा हड़कंप

कौशांबी। जिलाधिकारी DM मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को कंपोजिट विद्यालय, चकसहनपुर एवं प्राथमिक विद्यालय, एदिलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी DM के कंपोजिट विद्यालय,चकसहनपुर के निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster भैयालाल, सहायक अध्यापक सुदामा प्रसाद, नरेंद्र कुमार, गोरखनाथ मिश्र, अमर सिंह, प्रदीप चौधरी व शिक्षामित्र राजीव कुमार त्रिपाठी उपस्थित पाए गए।विद्यालय vidalaya में नामांकित 150 विद्यार्थियों के सापेक्ष 127 उपस्थित पाए जाने पर प्रधानाध्यापक headmaster से कहा कि अभिभावकों को प्रोत्साहित कर शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के लिए प्रयास किया जाए। उन्होंने कक्षा आठ के बच्चों से अंग्रेजी की किताब पढ़वाकर शिक्षा की गुणवत्ता को परखा, शिक्षा shiksha की गुणवत्ता ठीक पाई गई।

ये भी पढ़ें 👉 अवकाश बड़ी खबर: 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के इस जिले में रहेगा अवकाश, जानिए क्या है वजह

साथ ही कक्षा दो के बच्चों से गणित math में दो अंकीय जोड़ पूछा, जिसको बच्चों ने सही हल किया। इसके बाद उन्होंने दो अंकों की संख्याओं की पहचान कराई, जिसे बच्चों द्वारा आसानी से पहचान लेने पर बहुत अच्छा कहते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी DM के प्राथमिक विद्यालय vidalaya एदिलपुर के औचक निरीक्षण के दौरान मध्यावकाश था।

प्रधानाचार्य सहित चार सहायक शिक्षक teacher व दो शिक्षामित्र shikshamitra उपस्थित पाए गए। विद्यालय vidalaya में बच्चों की उपस्थिति, जिसमें 129 नामांकन के सापेक्ष 107 बच्चे उपस्थित पाए गए। एमडीएम MDM में बने भोजन की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें मीनू के अनुसार (सब्जी-चावल) बना था, जो ठीक पाया गया। उन्होंने विद्यालय vidalaya परिसर में इंटरलाकिंग न होने पर खंड विकास अधिकारी को इंटरलाकिंग कराए जाने के निर्देश दिए।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```