DM के आदेश पर शिक्षामित्र पर रिपोर्ट दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

By Jaswant Singh

Published on:

SHIKSHAMITRA News

DM के आदेश पर शिक्षामित्र पर रिपोर्ट दर्ज, पढ़िए पूरा मामला

मंढन: असमोली विकास खंड के गांव मढ़न के प्राथमिक विद्यालय vidalaya में तैनात शिक्षामित्र पर डीएम DM के आदेश पर प्रधानाध्यापक headmaster ने मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।थाना प्रभारी राजीव मलिक ने बताया कि गुमसानी निवासी सतवीर सिंह मढ़न स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं।

 उक्त विद्यालय में तैनात शिक्षा मित्र shikshamitra वरूण गुप्ता निवासी ग्राम अहरौला माफी थाना असमोली व हाल निवासी मिलन बिहार मुरादाबाद प्रधानाध्यापक के साथ गाली गलौज व प्रधान के साथ अभद्रता करते हैं। डीएम DM के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

 

Leave a Comment

``` WhatsApp Group Join ```